अब से कुछ घंटों के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी का आगाज़ हो जाएगा। इस शो के लिए WWE ने कई सारे टाइटल और नॉन टाइटल मैचों का एलान कर दिया गया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। रोमन ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। अभी तक रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर की बड़ी भूमिका रही है। उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच में भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। अभी तक के हालातों को देखकर लगता है कि रोमन रेंस की ही इस मैच में जीत होगी। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी का प्रोमो:
हैल इन ए सैल में जिस मैच को लोग कम आ रहे होंगे, वो शायद बैकी लिंच और शार्लेट का मैच होगा। लेकिन ये मैच बहुत ही शानदार हो सकता है। शार्लेट और बैकी पहले भी कई शानदार मुकाबले दे चुकी हैं। फैंस को हील होने के बाद भी बैकी का किरदार काफी पसंद आ रहा है। शार्लेट और बैकी की दुश्मनी का प्रोमो:
समरस्लैम में रोंडा राउज़ी ने सभी को चौंकाते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल जीता। लेकिन उन्हें एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। रोंडा राउज़ी और एलेक्सा ब्लिस की दुश्मनी का प्रोमो:
हैल इन ए सैल में मियां-बीवी vs मियां बीवी का मैच होगा, हम बात कर रहे हैं डेनियल ब्रायन, ब्री बैला vs द मिज़ और मरीस के साथ होगा। अभी तक ये दुश्मनी काफी शानदार रही है। डेनियल ब्रायन, ब्री बैला और द मिज़, मरीस की दुश्मनी का प्रोमो: