अब से कुछ घंटों के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी का आगाज़ हो जाएगा। इस शो के लिए WWE ने कई सारे टाइटल और नॉन टाइटल मैचों का एलान कर दिया गया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। रोमन ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। अभी तक रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर की बड़ी भूमिका रही है। उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच में भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। अभी तक के हालातों को देखकर लगता है कि रोमन रेंस की ही इस मैच में जीत होगी। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी का प्रोमो: #TheBigDog @WWERomanReigns will step inside #HellInACell once again to defend his #UniversalTitle against @BraunStrowman at @WWE #HIAC, streaming LIVE THIS SUNDAY at 7e/4p on @WWENetwork! pic.twitter.com/0xVzMxYyWp — WWE (@WWE) September 14, 2018 हैल इन ए सैल में जिस मैच को लोग कम आ रहे होंगे, वो शायद बैकी लिंच और शार्लेट का मैच होगा। लेकिन ये मैच बहुत ही शानदार हो सकता है। शार्लेट और बैकी पहले भी कई शानदार मुकाबले दे चुकी हैं। फैंस को हील होने के बाद भी बैकी का किरदार काफी पसंद आ रहा है। शार्लेट और बैकी की दुश्मनी का प्रोमो: Will @BeckyLynchWWE snatch the #SDLive #WomensTitle from @MsCharlotteWWE this Sunday? Find out when @WWE #HIAC streaming LIVE at 7e/4p on @WWENetwork! pic.twitter.com/qjxK1iP2tO — WWE (@WWE) September 15, 2018 समरस्लैम में रोंडा राउज़ी ने सभी को चौंकाते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल जीता। लेकिन उन्हें एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। रोंडा राउज़ी और एलेक्सा ब्लिस की दुश्मनी का प्रोमो: The #RAW #WomensTitle will be on the line THIS SUNDAY when @WWE #HIAC streams LIVE at 7e/4p on @WWENetwork! Will @RondaRousey's first title defense be successful against @AlexaBliss_WWE? pic.twitter.com/QBQQI5F2p8 — WWE (@WWE) September 15, 2018 हैल इन ए सैल में मियां-बीवी vs मियां बीवी का मैच होगा, हम बात कर रहे हैं डेनियल ब्रायन, ब्री बैला vs द मिज़ और मरीस के साथ होगा। अभी तक ये दुश्मनी काफी शानदार रही है। डेनियल ब्रायन, ब्री बैला और द मिज़, मरीस की दुश्मनी का प्रोमो: This is going to be GOOD...@WWEDanielBryan & Brie @BellaTwins battle @mikethemiz & @MaryseMizanin LIVE THIS SUNDAY at @WWE #HIAC, streaming at 7e/4p on @WWENetwork! pic.twitter.com/Vss3tcyucf — WWE (@WWE) September 15, 2018