हैल इन ए सैल पीपीवी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है , मैच कार्ड भी लगभग तैयार है जबकि कुछ मैच को आने वाले दिनों में शामिल कर लिया जाएगा। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल मुकाबले पर होगी क्योंकि इसमें उलटफेर हो सकता है। इस मैच के लिए पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं। इससे पहले भी स्ट्रोमैन ने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे थे। हैल इन ए सैल 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होने वाली है। चलिए नजर डालते है कि कैसे स्ट्रोमैन और रोमन के मैच का अंत हो सकता है।
1- पॉल हेमन की मदद से जीत सकते हैं रोमन रेंस
जब से ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस ने हराया तभी से पॉल हेमन भी WWE से गायब है। हेमन ने समरस्लैम से पहले कहा था कि वो रोमन रेंस के एडवोक्ट बन सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। माना जा रहा है कि पॉल हेमन अब लैसनर को छोड़ शील्ड के मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि शील्ड के पास कोई मैनेजर नहीं है। हेमन हैल इन ए सैल में रेंस की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। माना जा रहा है कि शील्ड इस मैच में दखल नहीं देगी जबकि हेमन इस मैच का एक्स फेक्टर साबित हो सकते हैं।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन मुकाबले में रोमन रेंस हालत बुरी कर दे और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने
ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले दो सालों से WWE में आतंक मचा रहे है। इस दौरान रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को उन्हें काफी मारा। पिछले साल रेंस और स्ट्रोमैन का फिउड चर्चित रहा था एक बार फिर वक्त का पहिया घूमा है और स्ट्रोमैन और रेंस आमने सामने होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि स्ट्रोमैन को पुश और रेंस को फेस बनाने के लिए हैल इन ए सैल में WWE नतीजे को बदल सकता है। स्ट्रोमैन इस मैच को अकेले दम से रोमन रेंस की बुरी हालत करते खिताब जीत लेंगे। ये वैसा वही नजारा हो सकता है जैसा कुछ साल पहले समरस्लैम में लैसनर ने सीना के साथ किया था।
3- शील्ड दे सकती है रोमन रेंस को धोखा
सुनने में ये बात काफी अजीब लगे लेकिन ऐसा हो सकता है। जी हां, ये हम इसलिए बोल रहे है कि WWE रोमांच के लिए कुछ भी कर सकता है। भले ही एक बार फिर से शील्ड का रीयूनियन हुआ हो लेकिन सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज यूनिवर्सल टाइटल के लिए उलटफेर कर सकते हैं। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद से शील्ड का रीयूनियन हुआ लेकिन डीन और सैथ की अहमियत कम हो गई है। रोमन रेंस रैसलमेनिया के पिछले चार से मेन इवेंटर रहे चुके हैं ऐसे में खुद को साबित करने के लिए डीन और सैथ हैल इन ए सैल में रेंस पर अठैक करके हील टर्न हो सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि रेंस के यूनिवर्सल टाइटल जीतने की जलन शील्ड को मजबूर कर देगी कि वो रेंस पर अटैक करे और उनकी हार का कारण बने।