हैल इन ए सैल पीपीवी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है , मैच कार्ड भी लगभग तैयार है जबकि कुछ मैच को आने वाले दिनों में शामिल कर लिया जाएगा। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल मुकाबले पर होगी क्योंकि इसमें उलटफेर हो सकता है। इस मैच के लिए पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं। इससे पहले भी स्ट्रोमैन ने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे थे। हैल इन ए सैल 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होने वाली है। चलिए नजर डालते है कि कैसे स्ट्रोमैन और रोमन के मैच का अंत हो सकता है।
1- पॉल हेमन की मदद से जीत सकते हैं रोमन रेंस
1 / 3
NEXT
Published 07 Sep 2018, 16:54 IST