3- शील्ड दे सकती है रोमन रेंस को धोखा
सुनने में ये बात काफी अजीब लगे लेकिन ऐसा हो सकता है। जी हां, ये हम इसलिए बोल रहे है कि WWE रोमांच के लिए कुछ भी कर सकता है। भले ही एक बार फिर से शील्ड का रीयूनियन हुआ हो लेकिन सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज यूनिवर्सल टाइटल के लिए उलटफेर कर सकते हैं। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद से शील्ड का रीयूनियन हुआ लेकिन डीन और सैथ की अहमियत कम हो गई है। रोमन रेंस रैसलमेनिया के पिछले चार से मेन इवेंटर रहे चुके हैं ऐसे में खुद को साबित करने के लिए डीन और सैथ हैल इन ए सैल में रेंस पर अठैक करके हील टर्न हो सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि रेंस के यूनिवर्सल टाइटल जीतने की जलन शील्ड को मजबूर कर देगी कि वो रेंस पर अटैक करे और उनकी हार का कारण बने।
Edited by Staff Editor