WWE ने एलान किया है कि 27 अप्रैल को साऊदी अरब में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ मैच मिलेगा। साऊदी अरब के जेद्दाह में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर स्टील केज मैच में उतरेंगे। रोमन रेंस के अनुसार उन्हें WWE रॉ में इस बात की जानकारी मिली। द बिग डॉग ने इस बात को लेकर रॉ में प्रोमो करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की। WWE रॉ के बाद रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे डाली। रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोई भी शो, कोई शहर, कोई देश और कोई भी विरोधी, मैं फाइट करूंगा।" Any show. Any city. Any country. Any opponent. I’ll fight. #B2R pic.twitter.com/Skgobxjkva — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 10, 2018 रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद रोमन का गुस्सा WWE और विंस मैकमैहन पर निकला। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्टील केज मैच में जीत का दावा भी टोक डाला। रोमन रेंस ने प्रोमो करते हुए कहा था, "रैसलमेनिया में मेरी बुरी तरह से पिटाई हुई। मैं तो रॉ में आया हूं, लेकिन लैसनर नहीं आए। ब्रॉक लैसनर एक तगड़े बिजनेसमैन हैं। बुधवार को हमें खबर मिली थी कि लैसनर UFC जा रहे हैं और रॉ में WWE ने जानकारी कि लैसनर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। WWE ने 'ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल' शो के लिए लैसनर के साथ मेरा स्टील केज मैच रख दिया गया है। मुझे किसी ने भी इस मैच को लेकर जानाकरी नहीं दी। मुझे इस मैच के बारे में इंटरनेट से जानकारी हासिल हुई। मुझे नहीं पता कि कंपनी क्या सोचकर ऐसा कर रही है, लेकिन उन्होंने लगातार मुझे ब्रॉक लैसनर के साथ मैचों में डाला तो मैं ही चैंपियन बनूंगा।" रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने भी उम्मीद की होगी कि उनकी जीत होगी। लेकिन लैसनर ने रोमन रेंस को हराया और टाइटल डिफेंड किया।