ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में जिस तरीके से रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच का अंत हुआ था, उसे देखकर सभी को हैरानी हुई थी। ज्यादातर लोगों का मानना था कि रोमन रेंस के साथ ज्यादती हुई है और उनके पैर स्टील केज मैच के आखिर में सबसे पहले फ्लोर को हुए थे। हर दिन इस कहानी के अलग-अलग एंगल सामने आ रहे हैं। Ringside News द्वारा जारी की गई वीडियो को करीब से देखने पर लगता है कि रोमन रेंस का सिर्फ 1 ही पैर जमीन को छुआ था। रोमन रेंस ने दोनों पैर जमीन को छूते उससे पहले ही लैसनर के दोनों पैर फ्लोर को टच हो गए थे। वीडियो में दिखाया गया है कि रोमन रेंस रिंग के अंदर से रोप और केज के बीच खड़े लैसनर को स्पीयर देते हैं। इस दौरान रोमन रेंस का एक पैर एपरन पर टिका होता है और एक पैर जमीन को छू रहा होता है। स्टील केज मैच के नियमों के मुताबिक, जिस WWE सुपरस्टार के दोनों पैर सबसे पहले जमीन को छुएेंगे, मैच में वही विजेता माना जाएगा।
Roman’s right foot was on the ring apron. BOTH feet need to touch the floor!!! pic.twitter.com/fPCOwvb9Ac
— Ringside News (@RingsideNewscom) May 2, 2018
वीडियो को ध्यान से देखने पर लगता है कि मैच में विनर ब्रॉक लैसनर ही हैं और उनको ही चैंपियनशिप रिटेन करने का हक है। हालांकि इस कहानी में दिलचस्प मड़ तब आया, जब मैच के रैफरी ने ट्विटर के जरिए माफी मांगी। मैच के रैफरी चैड पेटन ने कहा था कि उनसे फैसला लेने में गलती हो गई थी। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 34 में लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस की हार के बाद उनका फिर से मैच बुक किया गया था। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में दोनों रैसलरों ने यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच लड़ा। इस मैच में भी रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था।