रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के WrestleMania मैच की वजह से टेंशन में WWE ?

WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस के साथ होगा। द बिग डॉग ने एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ने का अधिकार पाया। लेकिन मेनिया में होने वाले इस मैच को लेकर WWE थोड़ी दुविधा में नजर आ रही है। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम को हटाने की वजह बताई। जाने माने रैसलिंग पत्रकार मैल्टजर ने बताया कि WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस को लेकर चिंतित है। स्ट्रोमैन को द मिज़ के खिलाफ ना भिड़ाने की पीछे की वजह है कि कंपनी स्ट्रोमैन को बैकअप प्लान के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हैं। आपको बता दें कि थोड़े समय पहले स्टेरॉयड डीलर रिचर्ड रॉड्रीगेज़ ने रोमन रेंस के अलावा एक्टर मार्क वाह्लबर्ग और जॉश डुहामेल पर स्टेरॉयड रिंग में शामिल होने के आरोप लगाए थे। फिलहाल रिचर्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद रोमन रेंस ने कहा था कि उन्होंने रिचर्ड रॉड्रीगेज के बारे में कभी नहीं सुना। इस मामले में रोमन रेंस को लेकर कोई भी बड़ा खुलासा हो सकता है, जिसकी वजह से WWE को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे फिल्मकार जॉनी ब्रावो इस मामले को लेकर नई-नई बातें सामने ला रहे हैं। जॉनी आने वाले दिनों में इस मसले से जुड़ी और जानकारियां मुहैया कराने की बात कह रहे हैं। ऐसे में कंपनी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। ऐसे में अगर कुछ अनहोनी होती भी है, तो स्ट्रोमैन को रैसलमेनिया में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर सब ठीक रहा तो स्ट्रोमैन का सामना इलायस या समोआ जो के साथ हो सकता है। इसके अलावा WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डालकर, उसे ट्रिपल थ्रैट मैच भी बना सकती है।