रैसलिंग इंक ने प्रो रैसलिंग शीट के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने के बाद ब्रॉक लैसनर काफी गुस्से में नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज जाकर विंस मैकमैहन के साथ भिड़ गए। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रॉक लैसनर मैच जीतने के बाद गोरिल्ला (स्टेज के पीछे की तरफ बना एरिया) पॉजिशन में गए और वहां पर विंस मैकमैहन के साथ वाद-विवाद करने लगे। लैसनर की हरकत से विंस मैकमैहन काफी नाराज हो गए। लैसनर ने गुस्से में आकर टाइटल को फेंक दिया। फिलहाल साफ नहीं है कि उन्हें टाइटल विंस मैकमैहन के ऊपर फेंका या फिर दीवार पर मारा। रिपोर्ट्स की मानें तो रोमन रेंस के साथ हुए मैच के आखिरी पलों में ब्रॉक लैसनर ने स्क्रिप्ट से बाहर जाकर काम किया। फिलहाल इस बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता। आने वाले टाइम में नई अपडेट्स के आने का इंतजार करना होगा। रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। माना जा रहा था कि मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दौरान द बीस्ट ने रोमन रेंस के सिर पर कई वार किए। सिर पर हुए वार की वजह से रोमन के सिर से बुरी तरह खून निकलने लगा। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और बाहर खतरनाक तरीके से लड़े। खून से लथपथ होने के बाद रोमन रेंस ने लैसनर को पीटने की कोशिश की, लेकिन वो F5 का शिकार हुए। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस रैसलमेनिया को लगातार 4 मेन इवेंट करने वाले दूसरे WWE सुपरस्टार बन गए हैं। हल्क होगन कंपनी के पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने रैसलमेनिया को 4 बार लगातार हैडलाइन किया था।
WWE ने एलान कर दिया है कि ब्रॉक लैसनर ने कॉन्ट्रैक्ट फिर से साइन कर लिया है और रोमन रेंस, लैसनर की दुश्मन अभी जारी रहेगी।