इस शुक्रवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन होगा। इस इवेंट में काफी सारे मैचों में फैंस की नजरें टिकी होंगी। रैसलमेनिया 34 में करारी हार के बाद रोमन रेंस एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच और टाइटल जीतने की कोशिश करेंगे। Cageside Seats ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच के नतीजे को लेकर ताजा जानकारी दी है। केजसाइड सीट्स के मुताबिक, WWE ने अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के नतीजे के बारे में कुछ तय नहीं किया है। ये खबर रोमन रेंस और उनके चाहने वालों के लिए खराब हो सकती है क्योंकि अगर WWE ने रिजल्ट के बारे में अभी तक नहीं सोचा है, तो रोमन रेंस को हार का सामना भी करना पड़ सकता है। रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ये नतीजा सभी के लिए काफी चौंकाने वाला था। रैसलमेनिया के बाद खबर सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू कर लिया है, इस वजह से रोमन रेंस को हार का मुंह देखना पड़ा। रैसलमेनिया में रोमन रेंस की हार की एक और बड़ी वजह सामने आई थी। रैसलिंग जानकारों का मानना था कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रोमन रेंस की ताजपोशी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमन रेंस अगर ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनते तो उन्हें फैंस से बू का सामना करना पड़ता। सऊदी अरब में रोमन रेंस के बहुत ही ज्यादा चाहने वाले हैं, ऐसे में उन्हें वहां चैंपियन बनाया जाएगा। लेकिन अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक WWE ने रोमन रेंस की जीत के बारे में अभी पूरी तरह से मन नहीं बनाया है। ऐसा भी हो सकता है कि रैसलमेनिया 34 के बाद एक बार फिर से रोमन रेंस को टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़े और ब्रॉक लैसनर एक बार से चैंपियन बनकर जा सकते हैं।