Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले एक दशक से कंपनी में काम कर रहे हैं। ट्राइबल चीफ रेसलमेनिया (WrestleMania) PLE को सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट करने के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले साल होने वाले शो ऑफ द शोज को हेड ऑफ द टेबल ही मेन इवेंट करेंगे।
रोमन रेंस और कोडी रोड्स इस महीने की शुरुआत में हुए WrestleMania 39 के मेन इवेंट में एक-दूसरे से भिड़े थे। सोलो सिकोआ की मदद से रेंस, कोडी को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे थे। कई लोगों का मानना था कि यह दुश्मनी जारी रहेगी लेकिन WrestleMania के बाद हुए Raw में रोड्स पर ब्रॉक लैसनर ने हमला कर दिया था। द बीस्ट और अमेरिकन नाईटमेयर का मुकाबला Backlash 2023 में बुक किया गया है।
फिलहाल ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स और रोमन रेंस की दुश्मनी पर विराम लग गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों सुपरस्टार्स भविष्य में फिर से एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ सकते हैं। WrestleVotes के अनुसार, ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर का मैच WrestleMania 40 के मेन इवेंट के लिए लगभग फाइनल हो चुका है। उन्होंने कहा,
"सभी टॉप ऑफिशियल्स कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मैच के लिए सहमत हैं। यह अगले साल फिलाडेल्फिया में होने वाले WrestleMania 40 के लिए लगभग फाइनल हो चुका है।"
WWE दिग्गज Roman Reigns की Cody Rhodes के साथ दुश्मनी का अभी अंत नहीं हुआ है
भले ही कोडी रोड्स WrestleMania 39 में अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने की स्टोरी को पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन अभी भी कई लोगों का मानना है कि रोमन रेंस को कोडी ही मात देंगे। WWE दिग्गज मैट हार्डी का मानना है कि कोडी, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ ही अपनी स्टोरी को पूरा करेंगे।
फिलहाल कोडी रोड्स की दुश्मनी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चल रही है, वहीं रोमन रेंस जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने वाले हैं। हाल ही में शामिल की गई नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर भी रोड्स ने दिलचस्पी दिखाई थी। बता दें कि हालिया SmackDown में हुए Draft 2023 में कोडी को Raw ब्रांड ने पहले नंबर पर चुना था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।