WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार होगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच आखिरकार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच फैंस को देखने को मिलेगा। फिन बैलर ने इस हफ्ते रोमन रेंस को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया था। रोमन रेंस ने शो में इस चुनौती का जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया।.@FinnBalor challenges @WWERomanReigns for the #UniversalTitle NEXT WEEK on #SmackDown! @HeymanHustle https://t.co/GV4HbBWo2x pic.twitter.com/KHEsEKWJRF— WWE (@WWE) August 28, 2021अगले हफ्ते WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा मुकाबलाSmackDown के मेन इवेंट में इस बार रोमन रेंस का फैमिली सेलिब्रेशन हुआ। जे उसो, जिमी उसो और पॉल हेमन भी मौजूद थे। पॉल हेमन ने सभी सुपरस्टार्स की तारीफ की और जॉन सीना के ऊपर निशाना साधा। ऐसा लगा था कि ब्रॉक लैसनर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिन बैलर ने एंट्री कर रोमन रेंस को अगले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दे दी।बैलर इस बार काफी जल्दी में लगे और उन्होंने कहा कि वो इस मैच का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। ऐसा लगा कि रेंस इस चुनौती को स्वीकार कर लेंगे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। बैलर ने इसके बाद रेंस के ऊपर हमला कर दिया। जिमी और जे ने इसके बाद बैलर को पीटना शुरू कर दिया। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंट्री कर बैलर को बचाया। बैलर ने इसके बाद रिंग में बवाल मचा दिया। रेंस एंट्रेंस रैंप से ये सब देख रहे थे।रोमन रेंस के गुस्से को देखकर लग रहा था कि वो रिंग में दोबारा आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने अब अगले हफ्ते के लिए इस मैच को पक्का कर दिया है। इस हफ्ते लैसनर आने वाले थे लेकिन उनकी एंट्री नहीं हुई। अब अगले हफ्ते इस मैच में लैसनर एंट्री कर बवाल मचा सकते हैं।बैलर ने वापसी के बाद ही रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दी थी। रेंस ने इसे स्वीकार भी कर लिया था लेकिन बीच में जॉन सीना आ गए थे। जॉन सीना ने काफी चतुराई से कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। बैलर इस बात से भी काफी गुस्से में नजर आए। बैलर ने ये भी कहा कि लैसनर की वापसी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब अगले हफ्ते रेंस और बैलर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।Will @WWERomanReigns accept @FinnBalor’s challenge for the #UniversalTitle next week on #SmackDown? @WWEUsos #StreetProfits pic.twitter.com/sUxQZWP191— WWE (@WWE) August 28, 2021