जॉन सीना और रोमन रेंस। एक सुपरस्टार 15 साल से WWE में अपना झंडा गाड़े हुए है और दूसरा महज 5 साल में ही अपनी छाप छोड़ चुका है। लेकिन टॉप पर हमेशा एक ही स्टार हो सकता है। WWE का रोस्टर बढ़ते जा रहा है लेकिन कुछ ही सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो WWE को ग्लोबली रिप्रेजेंट करते हैं। सिर्फ कुछ ही सुपरस्टार्स को प्रमोशन में होने का मौका मिलता है और सिर्फ गिने-चुने सुपरस्टार्स को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता है। सीना और रेंस दोनों ही इसी केटेगरी में आते हैं। दोनों को WWE ने सुपरमैन की तरह बुक किया है। लेकिन अगर हम रेंस के पांच सालों के आंकड़ो को लेकर अगले 10 सालों में प्रोजेक्ट करते हैं तो हमें पता चलता है कि वह कितने सफल हैं। करियर लेंथ: दोनों सुपरस्टार्स के स्टैट्स देखने से पहले यह देखना होगा कि दोनों का करियर कितना लम्बा रहा है। दोनों सुपरस्टार्स WWE की जान हैं और हम उनके आंकड़ो में उनके डेवलपमेंट के दिनों से लेकर मेन रोस्टर के पूरे मैच जोड़ेंगे। सीना का पहला मैच 10 अक्टूबर 2000 में था और यह संडे नाइट डार्क मैच था। इसका मतलब है कि सीना WWE में 16 साल, 9 महीने और 23 दिनों से हैं। रेंस की बात करें तो उनका पहला मुकाबला 19 अगस्त, 2010 को था। उन्होंने फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग के बैटल रॉयल मुकाबले में हिस्सा लिया था। वह अब 6 साल 11 महीने और 4 दिनों से WWE से जुड़े हुए हैं। इस तुलना को आसान बनाने के लिए हम इन नंबर्स को राउंड ऑफ़ करेंगे। सीना के हुए करीब 17 साल और रेंस के हुए करीब 7 साल। अब हम जीत, हार, चैंपियनशिप आदि पर नज़र डालेंगे। जीत/हार रिकॉर्ड: अपने 17 साल के करियर में जॉन सीना ने कुल 1020 मुकाबले जीते हैं, 252 हारे हैं और उनके 57 मुकाबले ड्रा रहे हैं। वहीं रेंस ने अपने 7 साल के करियर में 588 मैच जीते हैं, 253 हारे हैं और उनके 33 मुकाबले ड्रा रहें हैं। यह आंकड़े काफी इंट्रेस्टिंग हैं। सबसे पहले, रेंस का करियर सीना से 10 साल कम होने के बाद भी उन्होंने सीना ने 1 मुकाबला ज्यादा हारा है। यह चौंकाने वाला है क्योंकि रेंस की हार हमें बहुत कम मौकों पर ही देखने को मिलती है। लेकिन इनमें से ज्यादातर हार उस समय आई है जब रेंस शील्ड का हिस्सा थे और हील के रूप में काम करते थे। रेंस ने 110 मैच डिसक्वॉलीफिकेशन से हारे हैं, वहीं सीना ने सिर्फ 27 मुकाबले DQ से हारे हैं। हालांकि रेंस ने ज्यादा मैच हारे हैं लेकिन यह नंबर अब धीमी गति से ही बढ़ेगा क्योंकि जबसे रेंस शील्ड से अलग हुए हैं, उन्होंने अपने ज्यादातर मैच जीतें हैं। एक और चीज़ नोटिस करने वाली यह है कि रेंस ने भले ही ज्यादा मैच हारे हैं लेकिन उनकी मैच जीतने की रेट सीना से कहीं ज्यादा है। अगर रेंस इसी रेट से मैच जीतना जारी रखेंगे तो 17 साल के अंत में वह 1428 मुकाबले जीत चुके होंगे। बेशक, हमें इस बात का ध्यान रखना है कि सीना ने काफी समय इंजरी के चलते मिस भी किया है और रेंस के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। इसलिए ऐसा पॉसिबल है कि रेंस की जीत का रिकॉर्ड भी 17 साल के अंत में सीना के जीत के रिकॉर्ड के आसपास रहे। तो जहां तक जीत/हार का सवाल है, रेंस को शुरूआती समय में हील होने के कारण ज्यादा हार झेलनी पड़ी है लेकिन सीना के इंजरी से जूझने के कारण वह और भी ज्यादा मैच जीतने में असफल रहे हैं। इस मापदंड में दोनों बराबरी पर हैं। चैंपियनशिप: दोनों की सफ़लता के आंकलन करने का एक और मापदंड है और वह है चैंपियनशिप। चैंपियन होना दर्शाता है कि WWE उस सुपरस्टार पर कितना भरोसा करता है। कंपनी किसी रैसलर को अपना फेस बनाने के लिए सिर्फ ऐसे सुपरस्टार्स को चुनती है जिसपर उन्हें पूरा भरोसा हो। सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं, 4 बार के टैग टीम चैंपियन हैं, 5 बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं और 1 बार के रॉयल रम्बल विनर हैं। वहीं रेंस 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं, 2 बार के टैग टीम चैंपियन है, 1 बार के यूनाइटेड स्टैट्स चैंपियन हैं और 1 बार के रॉयल रम्बल विनर हैं। सीना और रेंस जीत/हार में करीब-करीब बराबर है। लेकिन चैंपियनशिप के मामले में सीना को एडवांटेज है। अगर रेंस के 3 वर्ल्ड टाइटल को 17 साल में प्रोजेक्ट किया जाए तो वह सिर्फ 7 टाइटल जीतेंगे, जो सीना के आसपास भी नहीं होगा। अगर आप सीना के टोटल चैंपियनशिप (25) को देखेंगे और रेंस के टोटल चैंपियनशिप (6) को देखेंगे और उसे 17 साल के करियर में प्रोजेक्ट करेंगे तो रेंस सिर्फ 14 टाइटल ही जीत पाएंगे। निष्कर्ष: दोनों सुपरस्टार्स की तुलना में एक चीज़ साफ़ है। रेंस सीना के डेप्युटी हैं लेकिन वह चैंपियनशिप के मुकाबले में उनकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। सीना जल्द ही रिक फ्लेयर के टाइटल रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन रेंस का वहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल नज़र आता है। रेंस आने वाले कई सालों तक WWE के टॉप डॉग रहेंगे लेकिन उनका करियर सीना की ऊंचाइयों को नहीं छू पाएगा। सीना WWE के सबसे सफल और डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में गिने जाएंगे। वहीं रेंस को WWE के सबसे ज्यादा पुश किये गए सुपरस्टार के रूप में देखा जाएगा। यह आंकड़े सिर्फ एक ही चीज़ दर्शाते हैं, सीना बाकी WWE सुपरस्टार्स से एक लेवल ऊपर हैं। लेखक: ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक: मनु मिश्रा