फैंस कुछ समय पहले तक जिस ड्रीम मैच को लेकर सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे, WWE ने उस मैच की आधिकारिक घोषणा कर दी है। WWE के मौजूदा समय में 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और रोमन रेंस का सामना सिंगल्स मैच में नो मर्सी पीपीवी में होगा। WWE ने रॉ शुरु होने से कुछ घंटे पहले अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में WWE के एंकर ने बताया कि आज होने वाली रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच नो मर्सी पीपीवी के लिए कॉन्टैक्ट साइनिंग होगी।
WWE रॉ में नो मर्सी पीपीवी के लिए दोनों ही स्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान रॉ के जनरल मैनेजर भी रिंग में मौजूद थे। सबसे पहले जॉन सीना ने इस बड़े मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। दोनों ही स्टार्स के बीच जमकर कहासुनी हुई और दोनों ने जमकर एक दूसरे को भला बुरा कहा। आखिर में रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अब फैंस को नो मर्सी पीपीवी में WWE के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिलेगा।
कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के खिलाफ जॉन सीना और रोमन रेंस ने टीम बनाकर मैच लड़ा। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की। पिछले हफ्ते भी सीना और द बिग डॉग ने टैग टीम मैच द मिज़ और समोआ जो के खिलाफ लड़ा था, तब भी इन्हीं दोनों की जीत हुई थी। आपको बता दें कि फ्री एजेंट के रूप में जुलाई महीने में WWE में लौटने वाले सीना फ्री एजेंट बनकर आए। समरस्लैम के बाद हुई रॉ में जॉन सीना करीब 1 साल बाद रॉ में नजर आए और उन्होंने आकर कहा कि वो एक खास रैसलर से लड़ने के लिए यहां आए हैं और तभी रिंग में रोमन रेंस आ गए थे। अब ये दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स नो मर्सी पीपीवी में टकराएंगे। नो मर्सी पीपीवी का आयोजन 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में होगा।