WWE ने एलान कर दिया है कि नो मर्सी पीपीवी में जॉन सीना का सामना रोमन रेंस के साथ होगा। पहली बार होगा जब सिंगल्स मैच में सीना और रेंस के बीच टक्कर होगी। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच की अफवाह काफी समय से चली आ रही है। समरस्लैम के बाद हुई रॉ में सीना शो पर नजर आए, तब लगा कि जल्द ही मैच हो सकता है। समरस्लैम के बाद लगातार 2 हफ्ते दोनों ने टैग टीम बनाकर मैच लड़ा और जीत हासिल की। The Inquisitr की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच "torch passing" सेरेमनी साबित हो सकती है, जिसका मतलब है कि जॉन सीना की विरासत को आगे ले जाने का काम रोमन रेंस करेंगे। हालांकि Forbes को लगता है कि रोमन रेंस और सीना के बीच मैच का एलान काफी जल्दी कर दिया गया है क्योंकि रेंस और सीना की झड़प में अच्छा बिल्डअप नहीं हुआ।
जॉन सीना के लिए इस मैच के मायने
जॉन सीना ने WWE मेन रोस्टर में 2002 में डैब्यू किया। डैब्यू के बाद से ही सीना ने अपनी छाप छोड़ी और कुछ ही सालों में विंस मैकमैहन के सबसे फेवरेट रैसलरों में से एक बन गए। अपने WWE करियर में सीना 25 चैंपियनशिप जीती है, जिसमें 16 WWE चैंपियनशिप हैं। वो 2 बार रॉयल रम्बल भी जीत चुके हैं। जॉन सीना फिलहाल एक फ्री एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। अफवाहों की मानें तो जॉन सीना फिर से हॉलीवुड की तरफ रुख कर सकते हैं।
इस फाइट से रोमन रेंस को क्या फायदा होगा ?
2010 में WWE से जुड़ने वाले रोमन रेंस ने 2012 में डैब्यू किया था और तब से लेकर उन्होंने काफी नाम कमा लिया है। 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद से ही कंपनी उन्हें WWE का अगला फेस बनाने में लगी हुई है। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31, 32 और 33 को हैडलाइन किया है। रोमन रेंस के नाम द अंडरटेकर को रिटायर करने का भी कारनामा है। ऐसे में जॉन सीना के खिलाफ उनका मैच सीना को विरासत को आगे बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।