कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहे है कि WWE रॉ के मैन इवेंट पे-पर व्यू यानी रोडब्लॉक में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होने वाला है।ये मैन इवेंट 18 दिसंबर 2016 को पेन्सिलवेनिया मे होगा। वैसे तो इस जगह पर रोमन और ओवन्स का मैच होने वाला है लेकिन शायद ये मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का हो सकता है।
खैर कुछ फैंस का मानना है कि रोमन अभी टॉप स्पोट पर आने के लायक नहीं है।लेकिन WWE को लगता हैं रोमन को एक बार फिर टॉप लाने से उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी।
Edited by Staff Editor