कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहे है कि WWE रॉ के मैन इवेंट पे-पर व्यू यानी रोडब्लॉक में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होने वाला है।ये मैन इवेंट 18 दिसंबर 2016 को पेन्सिलवेनिया मे होगा। वैसे तो इस जगह पर रोमन और ओवन्स का मैच होने वाला है लेकिन शायद ये मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का हो सकता है। @WWERomanReigns vs. @FightOwensFight for the WWE Universal Championship live at Roadblock: End of the Line on 12/18! https://t.co/8mJYGzKvuzpic.twitter.com/ZqQektgohy — PPG Paints Arena (@PPGPaintsArena) November 4, 2016 ऑफिशियली वेबसाइट रॉ के क्रिस जैरिको,सैमी जैन,सेथ रॉलिंस, द न्यू डे, बिग कैस,शार्लेट,साशा बैंक्स के साथ कई और सुपरस्टार्स का विज्ञापन दिखा रहा है। रॉ टॉक के फर्स्ट एडिशन में यूएस चैंपियन रोमन ने जैरिको और ओवन्स की दोस्ती के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही ये भी कहा कि उन्हें सिर्फ टाइटल के लिए रॉलिंस से खतरा है। हालांकि आने वाले पे-पर-व्यू के लिए रॉ के लास्ट एपिसोड में मंच तैयार किया जा चुका है क्योंकि उस वक्त रोमन ने यूनिवर्सल चैंपियन ओवन्स के दोस्त जैरिको पर जीत हासिल की थी। वैसे ये तीनों सर्वाइवर सीरीज में रॉ को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। रोमन को फिलहाल में ही कंपनी ने मैन इंवेट में डाला है जिससे कंपनी को काफी फर्क पड़ा है।इससे पहले रोमन को नीछे के कार्ड पर डाल दिया गया था जहां रुसेव के खिलाफ उनके झगड़े दिखाएं गए। खैर कुछ फैंस का मानना है कि रोमन अभी टॉप स्पोट पर आने के लायक नहीं है।लेकिन WWE को लगता हैं रोमन को एक बार फिर टॉप लाने से उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी।