WWE सुपरस्टार समोआ जो ने Gamespot से खास बातचीत करते हुए बैकलैश पीपीवी में अपनी जीत का दावा किया। रैसलमेनिया के बाद हो रहे पहले WWE पीपीवी बैकलैश के सिंगल्स मैच में रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ होगा। रोमन रेंस के खिलाफ 6 मई (भारत में 7 मई) को होने वाले मैच में जीत को लेकर समोआ जो पूरी तरह से आश्वस्त हैं। समोआ जो का मानना है कि वो द बिग डॉग को हरा देंगे। समोआ जो ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता है कि रोमन रेंस के पास कोई प्लान होगा। मुझे मैच जीतने के लिए उनकी खूब पिटाई करनी पड़ेगी और वो करने के बाद मैच जीत जाऊंगा। मैं मैच में अपनी जीत के चांस को लेकर काफी ज्यादा आश्वस्त हूं। WWE रैसलमेनिया 34 के बाद हुई रॉ में समोआ जो ने महीनों बाद वापसी की थी। वापसी करने के बाद ही वो रोमन रेंस के पीछे हाथ धोकर पड़ गए। बाद में बैकलैश पीपीवी के लिए रोमन रेंस और जो के बीच मैच बुक कर दिया, ये एक सिंगल्स मैच होगा। रैसलमेनिया 34 के बाद समोआ जो रॉ में नजर आए और उन्होंने रोमन रेंस को चुनौती दी। उसके बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में उनको स्मैकडाउन में डाल दिया गया। रोमन रेंस फिलहाल रॉ का हिस्सा हैं और समोआ जो स्मैकडाउन का। ऐसे में बैकलैश पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन के इन दो सुपरस्टार्स के बीच मैच होगा। मैच के नतीजे से WWE की किसी स्टोरीलाइन पर फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मैच के बीच में रॉ या स्मैकडाउन के किसी सुपरस्टार की दखल की वजह से नई स्टोरी पैदा हो सकती है। समोआ जो और रोमन रेंस के बीच होने वाला मैच बैकलैश पीपीवी का सबसे शानदार मैच होगा। भले ही इस मैच में कोई टाइटल दांव पर ना हो, लेकिन द बिग डॉग और जो की काबिलियत की वजह से मैच धमाकेदार हो सकता है।