WWE रॉ की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। 18 तारीख के केपटाउन में WWE का लाइव इवेंट हुआ था, जिसमें मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के साथ हुआ। केपटाउन में हुए दूसरे लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और उनके मौजूदा दुश्मन समोआ जो के बीच मैच हुआ। केपटाउन में दूसरे दिन हुए लाइव इवेंट में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच कड़ी टक्कर हुई। रोमन रेंस की एंट्री से लेकर मैच के बाद उनके जाने तक फैंस रोमन रेंस के चैंट्स करने में लगे हुए थे। दोनों ही रैसलरों ने मैच की धीमी शुरुआत की और एक दूसरे को पकड़ने की कोशिश में लगे थे। मैच का पहला बड़ा वार रोमन रेंस ने किया,जब उन्होंने शोल्डर टैकल कर समोआ जो को गिराया। उसके बाद रोमन रेंस ने समोआ जो की पिटाई करना शुरु कर दिया और उन्हें सुप्लैक्स का शिकार बनाया।
समोआ जो ने मैच में वापसी की और रिंग के कोने पर ले जाकर रोमन रेंस को लगातार पंच मारने लगे। एक पल ऐसा भी आया, जब समोआ जो ने रोमन रेंस का सिग्नेचर मूव करते हुए दोनों हाथों को ऊपर उठाया। आखिर में रोमन रेंस ने समोआ जो को हराने में कामयाबी हासिल की।
बैकलैश पीपीवी में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच होना है। हालांकि सबसे खास और अलग बात ये है कि रोमन रेंस रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और समोआ जो अब स्मैकडाउन में चले गए हैं। देखना होगा कि WWE किस तरह से कई कहानी को अंजाम पर पहुंचाती है। साउथ अफ्रीका पहुंचने से पहले ही रोमन रेंस और समोआ जो ने एक दूसरे को ट्विटर पर नीचा दिखाना शुरु कर दिया था।