फैन्स को जितनी उत्सुकता शील्ड को साथ में देखने में होती थी, उतनी ही बेसब्री तब होती थी जब यह आपस में ही लड़ते थे। साल 2014 के बाद ऐसे कई मौके आए, जब शील्ड का मैच हुआ और हर बार उन्होंने सबको प्रभवित भी किया। एक्सट्रीम रूल्स 2016 पे पर व्यू में रेन्स और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए रेन्स के ऊपर हमला किया और उसके बाद इन दोनों का मैच मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए बुक हुआ। यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। इस मैच में फैन्स बेबिफेस रेन्स से ज्यादा हील रॉलिंस के लिए चीयर कर रहे थे। इन दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिल रहा था, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। मैच में एक पल ऐसा भी आया जब सबकी साँसे बीच में ही अटक गई थी, क्योंकि रेन्स रिंग के बाहर रॉलिंस को स्पीयर देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय में रॉलिंस वहां से हट गए और रेन्स सीधे बैरिकेड में जाकर गिरे। हालांकि इसके बाद भी रेन्स ने हिम्मत नहीं हारी और रिंग में जाकर रॉलिंस को स्पीयर दिया, लेकिन रेफरी के चोटिल होने के कारण वो पिन नहीं कर पाए। इसके बाद रॉलिंस से पहले रेन्स के स्पीयर को पेडिग्री दिया और उसके बाद एक और पेडिग्री दी और मैच को अपने नाम किया। लेकिन मैच में असल ट्विस्ट तो अभी बाकी था और उसी मनी इन द बैंक लैडर मैच जीते डीन एम्ब्रोज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।