इस हफ्ते रॉ में हुए डब्लू डब्लू ई(WWE) ड्राफ्ट के दौरान शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन को ड्राफ्ट के तीसरे राउंड के दौरान पिक किया गया। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सैमी जेन इससे खुश नहीं थे। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रोमन रेंस का नाम भी लिया।Nakamura-san & I were eligible to be drafted together & got picked in the 3rd round by #Smackdown.Imagine being able to get a generation-defining performer AND the Intercontinental Champion together in one pick & still deciding to pick The Big D Roman Reigns first. Unreal. - SZ— Sami Zayn (@SamiZayn) October 17, 2019द बिग डॉग ने जल्द ही इस ट्वीट का जवाब देते हुए नाकामुरा को इस हफ्ते स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया।Don’t concern yourself with the Big D Sami 🤣 but if you and Shin want to go from 3rd round to face #1...you know where to find me. And bring the #ICTitle with you. #BigDog #BigDeal #SmackDown https://t.co/6vgIAvilKe— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 17, 2019ट्विटर पर रोमन रेंस और सैमी जेन के बीच हुई इस झड़प के बाद WWE ने जल्द ही घोषणा कि ड्राफ्ट 2019 के बाद होने जा रहे स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच होगा।BREAKING: @WWERomanReigns is set to battle @ShinsukeN for the #ICTitle on Friday Night #SmackDown!https://t.co/EfXfiNquCo— WWE (@WWE) October 17, 2019इस मैच की घोषणा के बाद नाकामुरा ने भी ट्वीट करके रोमन रेंस को जवाब देते हुए कहा कि अगर द बिग डॉग उनसे लड़ना चाहते हैं तो वो इसके लिए तैयार हैं।⁉️Are we talking about same thing? If the Big Dog wants to play, I ’ll allow him to come into #MyYard with #treats https://t.co/dcttC8xJE2— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) October 17, 2019रोमन-नाकामुरा के मैच के अलावा इस हफ्ते स्मैकडाउन के लिए WWE ने सिक्स-पैक चैलेंज मैच की घोषणा की है। इस मैच में शामिल विमेंस सुपरस्टार्स कार्मेला, निकी क्रॉस, डैना ब्रूक, लेसी इवांस, सोन्या डेविल और मैंडी रोज में से जो भी यह मैच जीतेगा, उसे बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।BREAKING: @CarmellaWWE, @NikkiCrossWWE, @DanaBrookeWWE, @LaceyEvansWWE, @SonyaDevilleWWE and @WWE_MandyRose will square off in a Six-Pack Challenge Match on #SmackDown for the opportunity to face @itsBayleyWWE for the #SmackDown Women’s Title.https://t.co/VX6TCBGwyH— WWE (@WWE) October 17, 2019साथ ही इस हफ्ते स्मैकडाउन में न्यू डे, हैवी मशीनरी के साथ मिलकर द रिवाइवल और रॉबर्ट रूड & डॉल्फ़ जिगलर के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।Ahead of the largest Tag Team Turmoil Match in history at #WWECrownJewel, #SmackDown's premiere tag teams will clash on Friday Night when The #NewDay teams with #HeavyMachinery to take on #TheRevival and @HEELZiggler & @RealRobertRoode.https://t.co/9xcY3NqQpR— WWE (@WWE) October 17, 2019यह भी पढ़े: क्या सैथ राॅलिंस अब विलन बनने वाले हैं?अगर बात करें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच की, तो इस मैच में नाकामुरा के साथ सैमी जेन के होने के कारण रोमन रेंस को यह मैच जीतने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।रोमन रेंस अगर इस मैच में चैंपियन बनते हैं तो हमें एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल ओपन चैलेंज देखने को मिल सकता है जो कि न केवल रोमन रेंस बल्कि यह स्मैकडाउन के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं