WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया है कि अब से 2 हफ्ते बाद होने वाले रॉ में रोमन रेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को द मिज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये टाइटल मैच WWE रॉ की 25वीं सालगिरह पर होगा। .@mikethemiz wants his rematch for the #ICTitle at #RAW25 in TWO WEEKS, and he's GOT IT! #RAWpic.twitter.com/QHz4YyMfSY — WWE (@WWE) January 9, 2018 सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द शील्ड ने मिज़ पर अटैक कर उन्हें अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था। ये द मिज़ को टीवी से दूर रखने के लिए किया गया था, क्योंकि उन्हें मरीन 6 फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था। आज रॉ में करीब डेढ महीने बाद वापसी करने पर उन्हें रोमन रेंस को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस से वो टाइटल छीनकर रहेंगे। अपनी वापसी का सैगमेंट खत्म करने के बाद द मिज़ बैकस्टेज मौजूद कर्ट एंगल के पास गए। मिज़ ने कर्ट एंगल से मांग की कि उन्हें रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का रीमैच दिया जाए। कर्ट एंगल ने मिज़ की बात को एक अच्छा आइडिया बताया और इस मैच का आधिकारिक एलान कर दिया। In TWO WEEKS on #RAW25, @WWERomanReigns will defend the #ICTitle against former champion @mikethemiz! #RAW pic.twitter.com/gDGvujrR1N — WWE (@WWE) January 9, 2018 रॉ के मेन इवेंट मैच में द बैलर क्लब ने रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन पर जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद द मिज़ और मिजटूराज ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया। द मिज़ ने रोमन रेंस पर 2 स्कल क्रशिंग फिनाले मारकर शो का अंत किया। अगर द मिज़ 22 जनवरी (भारत में 23 जनवरी) को होने वाली रॉ के दौरान फिर से IC चैंपियन बन गए तो वो 8 बार के इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन बन जाएंगे। WWE इतिहास में सबसे ज्यादा IC टाइटल जीतने का रिकॉर्ड क्रिस जैरिको के नाम है।