WrestleMania 33 में रोमन रेंस और अंडरटेकर के मैच को अब भी दिलचस्प बनाने की जरुरत है

braun-1488785281-800

WWE ने रैसलमेनिया 33 के लिए अजीब तरह के रचनात्मक फैसलों का निर्माण किया है और संभवत: इसकी किसी भी तरह से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस साल होने वाले रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर और रोमन रेंस का मैच सेट किया है जो इस शाम का सबसे बड़ा मैच हो सकता है। इस मैच की साथ मे आलोचना भी की जा रहीं है क्योंकि रोमन रेंस, अंडरटेकर के बराबर पॉपुलर नहीं है। पिछले कुछ सालों से हमने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के मैचों का खराब बिल्ड अप देखा है जो कि रैसलमेनिया 30 में दिखा। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया पर मैच होने से पहले वह कुछ ही बार आमने-सामने हुए थे। रैसलमेनिया 31 के दौरान अंडरटेकर पूरी तरह से गायब थे और उनकी जगह ब्रे वायट के कंधो पर उनका मैच था। पिछले साल भी रैसलमेनिया पर अंडरटेकर का रोल पूरी तरह से भ्रमित करने वाला था। यह बहुत दुखद है कि इस साल भी वहीं हो रहा है जो अभी तक चलता आया है, और हो सकता है पहले से भी ज्यादा, क्योंकि अभी तक रैसलमेनिया पर उनके और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच का उद्देश्य सामने नहीं आया है, वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ ज्यादा नज़र आ रहे है जबकि यह मैच के लिए बिल्कुल सही नहीं है, और वह भी तब जब रैसलमेनिया 33 में अब बस 2 से भी कम हफ्तें का समय बचा है, और उसके बाद इस हफ्ते भी हमनें रॉ पर रोमन रेंस का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ देखा। इस मैच के लिए बिल्डअप रॉयल रंबल से शुरु हुआ था जहां रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमनेट किया था, लेकिन इसके बाद रोमन को फास्टलेन पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड में शामिल कर दिया गया। इसके बाद अंडरटेकर फिर से दिखाई देते है और रोमन को चोकस्लाम देते है, लेकिन फिर भी किसी तरह का कोई बिल्ड अप नहीं देखने को मिला है। हमें लगता है WWE ने इस मैच को बिल्ड अप करने के लिए बहुत लेट कर दिया है। दूसरा यह कि अभी तक इस मैच का पर्पस क्या है, उसका खुलासा होना भी बाकी है। लेकिन हमारे पास दो उपाय है जिससे WWE इस मैच को और बेहतर औऱ सफल बना सकती है।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर करने के लिए तुरंत स्टोरीलाइन

इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मनोरंजक परफॉर्मर है लेकिन उनकी रोमन और अंडरटेकर के बीच कहानी में आने से केवल यह मैच को नुकसान पहुंचाएगा। इस हफ्ते रॉ पर हुआ उनका मैच बिना किसा परिणाम के रहा। हमें लगता है कि जल्द ही उन्हें बाहर करने के लिए उनके लिए स्टोरीलाइन लिखने की जरुरत है। रैसलमेनिया से एक हफ्ते पहले रोमन रेंस और अंडरटेकर के मैच के लिए बिल्ड अप हो सकें। स्ट्रोमैन के बाहर जाने से इस इस स्टोरी में रोमन रेंस और अंडरटेकर के मैच के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

मैच के लिए शर्त का तुरंत सामने आना

roman under

रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए अभी तक कोई वज़ह सामने नहीं आई है। इसमें कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर ने पिछले दो दशकों से रैसलमेनिया पर राज किया है। वह आगे भी इसे बरकरार रखने के लिए इस मैच को जीतना चाहेंगे, साथ ही वह रॉयल रंबल पर रोमन द्वारा एलिमनेट किए जाने का भी बदला लेना चाहेंगे। रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच में की अबल उलटी गिनती शुरु हो गई है ऐसे में WWE को तुंरत इस मैच के होने की वजह सामनें लानी चाहिए, ताकि इस बड़े स्टेज पर यह मैच सफल हो सके।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications