ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस पलटाने से पहले रोमन रेंस उसमें से निकलते हुए नजर आए

braun-strowman-ambulance-1491920573-800

कल हुए मंडे नाइट रॉ में एक बेहद खतरनाक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। एंबुलेंस में लेटे रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंबुलेंस समेत पलटा दिया। लेकिन WWE की वीडियो को अगर ध्यान से देखें तो स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस पलटाते वक्त किसी की उतरते हुए एक परछाई सी दिखाई देती है, एंबुलेंस में सिर्फ रोमन रेंस ही थे। ऐसे में माना जा सकता है कि एंबुलेंस पलटने से पहले रोमन रेंस उसमें से उतर गए थे। जाहिर सी बात है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस पलटाने के वक्त WWE रोमन रेंस को अंदर नहीं रखना चाहती होगी, क्योंकि इसकी वजह से रोमन रेंस को गंभीर चोट लग सकती थी। एक तरह से देखा जाए तो WWE ने ठीक काम किया। भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट बेहद शानदार रहा। इस सैगमेंट को देखकर सभी चौंक जरूर गए। WWE रॉ के दौरान एलान हुआ कि रोमन रेंस इंटरव्यू देते हुए नजर आएंगे। वो बैकस्टेज माइकल कोल के साथ इंटरव्यू के लिए बैठे और उनके पहले सवाल का जवाब देने लगे, तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मारकर रोमन रेंस को मारना शुरु कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को दीवार में देकर मारा और उसके बाद उन्हें टेबल पर फेंक दिया। रैफरी और बैकस्टेज अधिकारियों ने रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बचाने की कोशिश की, लेकिन स्ट्रोमैन रुकने के मूड में नहीं थे। उन्हें रोमन रेंस के सिर को पकड़कर कई बार शटर में देकर मारा और इलैक्टॉनिक्स के सामान वाली पेटी पर रोमन रेंस को पावरस्लैम दिया। बैकस्टेज अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम ने रोमन रेंस को स्ट्रैचर पर लिटाया और उन्हें ले जाने की तैयारी करने लगे।जब सभी को लगा कि अब ब्रॉन स्ट्रोमैन अटैक करकर चले गए हैं, तभी पीछे से ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए और उन्होंने स्ट्रैचर को रोमन रेंस के साथ सीढ़ियों से नीचे धक्का दे दिया था।

Ad
youtube-cover
Ad

30 अप्रैल को होने वाले पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना होना लगभग तय माना जा रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications