WWE दिग्गज Roman Reigns का अपने भाई के ऊपर गलत तरह से चिल्लाते हुए वीडियो हुआ वायरल, फिर टूटेगी The Bloodline?

Pankaj
 WWE Raw का इस बार मेन इवेंट जबरदस्त रहा
WWE Raw का इस बार मेन इवेंट जबरदस्त रहा

Roman Reigns: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट भी जबरदस्त रहा। खैर शो ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना गुस्सा WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ऊपर निकाला। वो सोलो पर चिल्लाते हुए नज़र आए।

मेन इवेंट में इस बार रोमन रेंस और कोडी रोड्स आमने-सामने नज़र आए। दोनों के बीच प्रोमो बैटल देखने को मिला। इस बार रेंस के ऊपर कोडी भारी पड़े। रोमन गुस्से में माइक फेंककर चले गए। इसके बाद कोडी और सोलो सिकोआ का आमना-सामना हुआ। रेंस ने सिकोआ को बाहर बुलाया। जब वो बाहर जा रहे थे तब कोडी ने उनसे कहा कि वो तैयार नहीं है। सोलो जैसे ही उन्हें मारने गए कोडी ने उन्हें किक मार दी। इसके बाद जब दोबारा मारने गए तब रेंस ने आकर उन्हें पकड़ लिया।

Raw ऑफ एयर होने के बाद का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो रोमन रेंस के बैकस्टेज जाने का है। इसमें साफ दिख रहा है सोलो सिकोआ के ऊपर रेंस बहुत चिल्ला रहे हैं। सोलो इस दौरान सिर झुकाकर चल रहे थे।

सोलो सिकोआ का कैरेक्टर रिंग में कुछ अलग दिखता है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि सोलो को कंपनी द्वारा जल्द ही पुश दिया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि फ्यूचर में सोलो का मुकाबला रोमन के साथ होगा।

क्या WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की हार होगी?

WWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच मैच होगा। कहा जा रहा है कि इस बार रोमन की बादशाहत कोडी खत्म करेंगे। रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। द उसोज़ शायद इस दौरान रोमन के साथ नहीं रहेंगे। द उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। सोलो जरूर रोमन के साथ रहेंगे। वो कुछ ना कुछ इस मैच में जरूर करेंगे, जिससे रेंस को गुस्सा भी आ सकता है। खैर इस बार का वीडियो देखकर कुछ अलग संकेत जरूर मिल रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment