Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 बहुत ही शानदार होगा। कई बड़े मुकाबले यहां पर देखने को मिलेंगे। खैर इस शो से पहले रॉ (Raw) का एपिसोड भी जबरदस्त होगा। WWE ने इस शो के लिए कुछ बड़े ऐलान कर दिए। ये एपिसोड अच्छा बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। बड़ी खबर ये हैं कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस शो में नज़र आएंगे।WWE@WWETHIS MONDAY on #WWERaw! @WWERomanReigns will appear LIVE @BiancaBelairWWE takes on Nikki Cross @BrockLesnar returns for the first time since his altercation with @fightbobby @SuperKingofBros vs. @otiswwe in a Trick or Street Fight 8/7c on @USA_Network4330639THIS MONDAY on #WWERaw!☝️ @WWERomanReigns will appear LIVE👊 @BiancaBelairWWE takes on Nikki Cross😡 @BrockLesnar returns for the first time since his altercation with @fightbobby 🎃 @SuperKingofBros vs. @otiswwe in a Trick or Street Fight 📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/fQsNLfZ0P3WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में फैंस को आएगा मजाCrown Jewel 2022 में रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। लोगन का ये WWE में तीसरा मुकाबला होगा। शायद Raw में लोगन पॉल भी नज़र आ सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर मजा आएगा।The Bloodline फैक्शन इस समय जबरदस्त काम कर रहा है। इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बहुत बवाल देखने को मिला। सैमी ज़ेन और जे उसो के झगड़े को संभालने के लिए रोमन रेंस को आना पड़ा। कुछ ऐसा ही Raw के एपिसोड में भी देखने को मिल सकता है।Raw के इस शानदार एपिसोड में ब्रॉक लैसनर भी नज़र आएंगे। WWE ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था। बॉबी लैश्ले और लैसनर के बीच पंगा देखने को मिलेगा। Crown Jewel 2022 में इन दोनों के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहेगा। Crown Jewel का बिल्डअप भी इस शो में होगा। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी Crown Jewel के लिए किया जा सकता है।WWE ने भी कोई ना कोई बड़ा प्लान इस शो के लिए तैयार किया होगा। उम्मीद है कि फैंस को इस शो में मजा आएगा। ट्रिपल एच हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस की उम्मीदों पर वो अभी तक खरे उतरे हैं। आने वाले शोज में भी उनसे अच्छे काम की उम्मीद की जा रही है।Paul Heyman@HeymanHustleHERE IT IS!!! @LoganPaul Confirms the FACT He Has Steel Screws Inserted into the Fist that Throws the "One Lucky Punch!" @WWERomanReigns @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn @WWEonFOX @FS1 @jakepaul heymanhustle.com/breaking-news-…1366183HERE IT IS!!! @LoganPaul Confirms the FACT He Has Steel Screws Inserted into the Fist that Throws the "One Lucky Punch!" @WWERomanReigns @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn @WWEonFOX @FS1 @jakepaul heymanhustle.com/breaking-news-…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।