Roman Reigns: WWE ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में अपीयरेंस देंगे, जहां वो द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्थिति पर बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब उनके सामने एक और नई चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी इस बार SmackDown में मौजूद होंगे।Raw के हालिया एपिसोड में चैड गेबल को हराने के बाद द अमेरिकन नाइटमेयर ने ऐलान किया कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आएंगे। चूंकि अब रोड्स और Roman Reigns, दोनों SmackDown में मौजूद होंगे, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि दोनों आखिरकार WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में पहली बार आमने-सामने आ सकते हैं।WWE on BT Sport@btsportwwe"I'll be there too!"@CodyRhodes will be on SmackDown this Friday to go face-to-face with Roman Reigns! #WWERAW #SmackDown #WrestleMania11631"I'll be there too!"@CodyRhodes will be on SmackDown this Friday to go face-to-face with Roman Reigns! 🇺🇸 💀#WWERAW #SmackDown #WrestleMania https://t.co/1AmONX8sQjरोड्स ने अभी तक केवल पॉल हेमन के साथ रिंग शेयर की है, इसलिए अब ट्राइबल चीफ के साथ उनका फेस-ऑफ जरूर सुर्खियां बटोर सकता है। वहीं BT Sport के ट्विटर हैंडल ने इस बात को तूल दिया है कि SmackDown में इस हफ्ते कोडी रोड्स और रोमन रेंस का फेस-ऑफ हो सकता है।इसके अलावा बैकस्टेज पॉल हेमन का इंटरव्यू लेते हुए कैथी कैली ने कहा कि रोड्स ने कभी नहीं कहा कि वो ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट करेंगे, लेकिन हेमन ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दोनों एक-दूसरे को जरूर कन्फ्रंट करेंगे।WWE में आखिरी बार 2016 में आमने-सामने आए थे Roman Reigns और Cody RhodesRoman Reigns और कोडी रोड्स इस समय WrestleMania 39 में होने वाले मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन आपको बता दें कि उनका आखिरी ऑन-स्क्रीन आमना-सामना करीब 7 साल पहले हुआ था।जनवरी 2016 के एक Raw एपिसोड में रोमन ने 14-ऑन-वन हैंडीकैप मैच लड़ा था और उस मैच में रेंस के विरोधियों में कोडी रोड्स भी शामिल रहे। उस मैच में रोमन ने द अमेरिकन नाइटमेयर को समोअन ड्रॉप भी लगाया था, लेकिन ब्रॉक लैसनर के इंटरफेरेंस के कारण ये मुकाबला ड्रॉ के रूप में खत्म हुआ था। खैर अब 7 सालों के बाद स्थिति बहुत बदल चुकी है, इसलिए अब उनका आमने-सामने आना फैंस के लिए बहुत दिलचस्प लम्हा साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।