कल सबको चौंकाते हुए WWE ने रोमन रेन्स को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। उन्हे WWE वेलनेस पॉलिसी को ना फॉलो करने की वजह से निलंबित किया गया है। खुद रोमन रेन्स ने भी अपनी गलती मान ली है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है की 30 दिनों तक बाहर होने के बाद क्या अब रोमन रेन्स बैटलग्राउंड में हिस्सा ले पाएंगे? आपको बता दें की रोमन रेन्स का नाम वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ फ़ाइनल हुआ है। वो इस बड़े पे पर व्यू के मेन इवैंट में होंगे। ऐसा कहा जा रहा है की रेन्स WWE में तीस दिन तक नहीं दिखेंगे पर वो बैटलग्राउंड में ज़रूर लड़ते हुए दिखेंगे। उनका नाम अभी इस बड़े इवैंट से वापिस नहीं लिया है। रोमन रेन्स फैंस के लिए ये सही में काफी अच्छी खबर है, की वो इस बड़े इवैंट से बाहर नहीं हैं, जब लोगों ने सुना की रोमन को सस्पेंड कर दिया गया है, तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। अभी तक ये भी नहीं पता चला है की ऐसा रेन्स ने क्या किया है जो वेलनेस पॉलिसी के खिलाफ है। WWE ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है की किस खास कारण के लिए रेन्स को निलंबित किया गया है।