WWE रॉ में एलान किया गया है कि अगले हफ्ते रोमन रेंस आकर समरस्लैम पीपीवी को लेकर कोई बड़ा एलान करने वाले हैं। फिलहाल इस बारे में किसी के पास भी कोई जानकारी नहीं है कि आखिर रोमन रेंस क्या घोषणा करेंगे। आपको बता दें कि आज हुई रॉ में रोमन रेंस का ना कोई सैगमेंट था और वो ना ही किसी मैच में नजर आई। एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच का हिस्सा रहे रोमन रेंस के पास फिलहाल कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने से पहले वो उन्हीं के साथ फाइट में लगे हुए थे। ऐसे में रोमन रेंस समरस्लैम को लेकर क्या घोषणा करते हैं, इस बारे में पूरे हफ्ते कयास लगते रहेंगे। WWE ने आज ही एलान किया है कि 4 जुलाई को जॉन सीना स्मैकडाउन में वापसी करेंगे, लेकिन आज चलाए गई प्रोमो में जो सबसे खास बात थी, वो जॉन सीना को फ्री एजेंट बताना रही। इसका मतलब है कि जॉन सीना दोनों ही ब्रैंड में नजर आ सकते हैं। जिसके कारण ट्विटर पर कई सारे फैंस कयास लगाने लगे हैं कि कहीं समरस्लैम में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच ना हो जाए। Free Agent John Cena vs Roman Reigns at SummerSlam #RAW — Wrestling Logic (@logicwwe123) June 13, 2017 With John Cena coming back as a "free agent," is it possible he's put on #Raw to help with ratings and faces Roman Reigns at #SummerSlam? — Graham Matthews (@WrestleRant) June 13, 2017 What is Roman Reigns plan for Summerslam #RAW — Nidin Jacob (@ImNidin) June 13, 2017 WWE announces @JohnCena a free agent the same week they advertise Roman Reigns having a #SummerSlam announcement the following week.... #Rawpic.twitter.com/MYmWqtu5Ku — JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) June 13, 2017 इस बार का समरस्लैम ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में 20 अगस्त को होगा। रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। समरस्लैम में दोनों ही ब्रैंड के स्टार्स हिस्सा लेंगे। साल 2015 के बाद से ही ब्रुकलिन में ही समरस्लैम का आयोजन किया जा रहा है। सभी की नजरें रोमन रेंस पर टिकी होंगी कि अगले हफ्ते वो रॉ में आकर क्या बड़ा एलान करते हैं।