इस साल रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का मैच रोमन रेंस से होने वाला है ये लगभग तय हो चुका है और इस मैच में फैंस को काफी रोमांचक पल देखने को मिलेंगे। इस मैच के लिए बुकिंग भी WWE ने शुरु कर दी है। कई लोगों का मानना है कि रोमन रेंस का मैच अंडरटेकर से काफी सही समय पर हो रहा है जिससे वो हील के किरदार को अपना सके। हालांकि हील के प्लान पर खुद कंपनी ने विराम लगा दिया है। IWNerd के मुताबिक कंपनी अंडरटेकर के खिलाफ बिग डॉग को हील का किरदार नहीं देने वाली क्योंकि वो मैच अंडरटेकर का आखिरी मैच हो सकता है। अंडरटेकर ने इस साल रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। जिसके बाद अंडरटेकर ने रोमन रेंस को काफी देर तक देखा जिससे अंदाजा हो गया कि ग्रैंड स्टेज पर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच हो सकता है। इससे पहले अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ रखा जा रहा था। लेकिन अपने फैसले में बदलाव करते हुए अंडरटेकर को कंपनी के मेन रोस्टर के सबसे शानदार रैसलर के साथ देना का सोचा। पिछले हफ्ते की रॉ में अंडरटेकर ने शिरकत की, हालांकि रिंग में उस वक्त रोमन रेंस भी पहुंच गए। रोमन रेंस ने डेडमैन को कहा कि "ये अब उनका यार्ड है " जिसके बाद अंडरटेकर ने रोमन को चोकस्लेम मार दिया।
कहा जा रहा है बेकस्टेज प्लान बदले जा रहा है कि रोमन रेंस को इस वक्त हील की जरुरत नहीं है। विंस अपना मन हील के किरदार के लिए बार-बार बदल रहे है पहले इस हील को जॉन सीना को दिया जा रहा था लेकिन विंस ने अपना फैसला बदल लिया। वैसे देखा जाए तो कयास अभी भी ये ही लगाया गया है कि रोमन अंडरटेकर के खिलाफ चीटिंग करके मैच को जीत लेंगे और हील में बदल जाएंगे। काफी दिग्गजों का मानना है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया के इस मैच को जीत लेंगे , क्योंकि लगभग संन्यास के करीब पहुंच चुके अंडरटेकर एक युवा रैसलर के शानदार वक्त पर जीत नहीं पाएंगे। खैर, रोमन रेंस कंपनी के टॉप बेबीफैस है और इस मैच का नतीजा क्या निकलता है ये किसी को भी साफ नहीं है क्योंकि कंपनी अंडरटेकर के विजय रथ को ऐसे रोकना नहीं चाहेगी जबकि रेंस को भी हारते हुए नहीं देखना चाहेगी ,लेकिन एक बात तय है कि नतीजा चाहे जो भी निकले इस मैच से फैंस को यादगार मैच मिलेगा साथ ही रोमन रेंस के खिलाफ शायद थोड़ा बू करना कम हो जाएगा।