WWE Survivor Series WarGames के बाद Roman Reigns के अगले प्रतिद्वंदी का खुलासा, Royal Rumble 2023 में इस दिग्गज से होगा मैच?

Pankaj
WWE Survivor Series WarGames में हुआ था शानदार मुकाबला
WWE Survivor Series WarGames में हुआ था शानदार मुकाबला

Royal Rumble 2023: WWE Survivor Series WarGames का सफल समापन हो गया। ये इस साल का अंतिम बड़ा इवेंट था। अब सीधे अगले साल 28 जनवरी को रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 का आयोजन होगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार रेंस का मुकाबला यहां केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ हो सकता है। 2 साल बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

WWE Survivor Series WarGames में द ब्लडलाइन और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच शानदार वॉरगेम्स मैच हुआ था। द ब्लडलाइन की तरफ से सैमी ज़ेन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस वजह से रोमन रेंस के फैक्शन को जीत मिली। मुकाबले में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

अब रोमन रेंस सीधे Royal Rumble 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। WrestlingNewsCo's के मुताबिक रेंस के टाइटल डिफेंस को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक रेंस का मुकाबला पहले शेमस के साथ तय किया जा रहा था लेकिन अब कंपनी ओवेंस के साथ जा रही है।

youtube-cover

वॉरगेम्स मैच का अंत भी रोचक अंदाज में हुआ था। सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस को पहले लो ब्लो दिया और इसके बाद जबरदस्त किक मार दी। इस वजह से ही द ब्लडलाइन की जीत हुई। इससे पहले ओवेंस ने रोमन रेंस की हालत जरूर खराब कर दी थी। रेंस को उन्होंने शानदार स्टनर दिया था।

केविन ओवेंस और रेंस का इतिहास तगड़ा रहा है। दोनों के बीच पिछले साल Royal Rumble में भी मुकाबला हुआ था। 25 मिनट के इस मैच में रेंस ने अंत में जीत हासिल की थी। हालांकि ओवेंस ने इस दौरान रेंस को जबरदस्त टक्कर दी थी। इन दोनों की राइवलरी बहुत लंबी चली थी। केविन ने अच्छा काम किया था। इस वजह से ही उन्हें आगे पुश दिया गया था। अब लग रहा है कि एक बार फिर केविन ओवेंस और रेंस का मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links