WWE सुपरस्टार्स रिंग के बाहर कम्यूनिटी के लिए भी बहुत कुछ करते हैं। इस लिस्ट में रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम भी शामिल है। रिंग में रेंस का खतरनाक रूप फैंस को दिखता हैं लेकिन रिंग के बाहर वो काफी अच्छे काम भी करते हैं। अपने फैंस के लिए काफी कुछ रेंस ने आज तक किया। Make A Wish फाउंडेशन में शानदार काम करने के लिए Chris Greicius Celebrity अवॉर्ड से रोमन रेंस को अब नवाजा जाएगा। ये बहुत बड़ी उपलब्धि रोमन रेंस ने इस बार हासिल की है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने जीता बहुत बड़ा अवॉर्डMake A Wish फाउंडेशन हमेशा से WWE सुपरस्टार्स के काफी क्लोज रहा हैं। पिछले कुछ सालों से लगभग सभी WWE वीडियो का हिस्सा रोमन रेंस रहे। जॉन सीना की तरह रोमन रेंस भी काफी एक्टिव नजर आए। WWE ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और रोमन रेंस को बधाई दी।WWE@WWECongratulations to @WWERomanReigns on being named a recipient of the @MakeAWish Chris Greicius Celebrity Wish Granting Award! @WWECommunity ms.spr.ly/6010kjhUm8:59 AM · Nov 16, 20215168598Congratulations to @WWERomanReigns on being named a recipient of the @MakeAWish Chris Greicius Celebrity Wish Granting Award! @WWECommunity ms.spr.ly/6010kjhUm https://t.co/lQAdPfSt3Jइस अवॉर्ड की शुरूआत साल 1990 से हुई थी। इससे पहले कई दिग्गजों को ये अवॉर्ड मिल चुका हैं। यूएस में इस अवॉर्ड को काफी बड़ा माना जाता हैं। रोमन रेंस का नाम भी अब लिस्ट में आ चुका है। अवॉर्ड जीतने के बाद रोमन रेंस ने भी अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी। रेंस ने कहा कि आगे भी वो सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। साथ ही उन्होंने Make A Wish फाउंडेशन के साथ काम करने पर खुशी जताई।Roman Reigns@WWERomanReignsEach and every smile of one of these children is my “award.” Proud to work with @MakeAWish and will continue to support in every way I can! twitter.com/wwe/status/146…WWE@WWECongratulations to @WWERomanReigns on being named a recipient of the @MakeAWish Chris Greicius Celebrity Wish Granting Award! @WWECommunity ms.spr.ly/6010kjhUm11:04 AM · Nov 16, 2021103371099Congratulations to @WWERomanReigns on being named a recipient of the @MakeAWish Chris Greicius Celebrity Wish Granting Award! @WWECommunity ms.spr.ly/6010kjhUm https://t.co/lQAdPfSt3JEach and every smile of one of these children is my “award.” Proud to work with @MakeAWish and will continue to support in every way I can! twitter.com/wwe/status/146…Survivor Series में इस बार रोमन रेंस का मुकाबला बिग ई के साथ होगा। ये चैंपियन VS चैंपियन मैच काफी शानदार रहेगा। फैंस की नजरें इस मैच पर टिकी हुई है। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन बहुत ही जबरदस्त चल रहा है। 400 दिन से ज्यादा उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए। WWE ने आगे भी उनके लिए खास प्लान तैयार किया है। अभी लंबे समय तक वो चैंपियन बने रहेंगे। लैसनर, ऐज और सीना जैसे दिग्गजों को रेंस हरा चुके हैं। पिछले महीने लैसनर को रोमन रेंस ने हराया था। लैसनर को फिलहाल WWE ने सस्पेंड किया है। लैसनर जब वापसी करेंगे तो दोबारा उनकी राइवलरी रेंस के साथ शुरू होगी।