Roman Reigns: WWE में इन दिनों रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में होने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में रोड्स ने प्रोमो कट किया, लेकिन Roman Reigns के वाइज़ मैन, पॉल हेमन (Paul Heyman) ने उनके साथ माइंड गेम्स खेलने की कोशिश की।पॉल हेमन ने कोडी रोड्स के पिता, डस्टी रोड्स का जिक्र करते हुए कहा:"तुम्हारे पिता से हुई आखिरी वार्तालाप में उन्होंने मुझसे कहा था कि कोडी उनके सबसे पसंदीदा बेटे हैं, लेकिन वो हमेशा से रोमन रेंस जैसा बेटा चाहते थे।"इतना कह कर हेमन ने माइक छोड़ दिया, लेकिन कोडी के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था। द अमेरिकन नाइटमेयर उनकी तरफ गए, लेकिन ट्राइबल चीफ के वाइज़ मैन बहुत घबराए हुए नज़र आए। हेमन की बात का जवाब देते हुए Cody Rhodes ने कहा:"मैं यहां केवल चैंपियनशिप जीतने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हर कोई मेरे साथ चीज़ों को पर्सनल लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसका भुगतान तुम्हें नहीं बल्कि रोमन रेंस को करना होगा क्योंकि मैं WrestleMania में उन्हें हराकर टाइटल्स को अपने नाम करने वाला हूं।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm just trying to win a wrestling championship & everyone keeps making it personal!" - @CodyRhodes#WWERAW #WWE5415"I'm just trying to win a wrestling championship & everyone keeps making it personal!" - @CodyRhodes#WWERAW #WWE https://t.co/gacC4BrXiaCody Rhodes ने WWE Elimination Chamber में Roman Reigns के खिलाफ मैच के लिए Sami Zayn को शुभकामनाएं दीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes wishes @SamiZayn all the best for his match against @WWERomanReigns. #WWERAW #WWE9217.@CodyRhodes wishes @SamiZayn all the best for his match against @WWERomanReigns. #WWERAW #WWE https://t.co/UXvx8VwCN72023 मेंस Royal Rumble मैच के विजेता कोडी रोड्स ने जब एंट्री ली तब क्राउड ने उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। कोडी ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने अपना समय Roman Reigns के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन क्राउड ने ट्राइबल चीफ को बू करना शुरू कर दिया।कोडी ने कहा कि उनकी राह सीधी है, लेकिन लक्ष्य प्राप्त करना आसान नहीं है। उनके द्वारा सैमी ज़ेन का जिक्र होते ही क्राउड ने सैमी ज़ेन! के चैंट्स लगाने शुरू कर दिए। द अमेरिकन नाइटमेयर ने कहा कि उनके अनुसार Elimination Chamber 2023 में ज़ेन नए चैंपियन बनेंगे और WrestleMania 39 में उनका द परफेक्शनिस्ट से मैच हो सकता है। कोडी ने रोमन के खिलाफ मैच के लिए सैमी ज़ेन को शुभकामनाएं भी दी हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।