इस वक्त रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े फेस है। वो कंपनी के पोस्टर बॉय है। वो जॉन सीना की जगह अब धीरे धीरे ले रहे है। जॉन सीना पार्ट टाइमर की भूमिका में इस समय काम कर रहे है। रोमन रेंस के ना चाहने वाले भी दुनिया में इस समय काफी है। पिछले चार साल से लगातार रोमन रेंस रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे है। जॉन सीना, रिक फ्लेयर और हल्क होगन की बराबरी उन्हें कर दी है।
रोमन रेंस ने हाल ही में लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराकर टाइटल अपने नाम किया। लैसनर के पास 500 से अधिक दिन से ये टाइटल था। क्राउन ज्वैल में अब रोमन रेंस इस टाइटल को लैसनर और स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। साल 2012 में डेब्यू के बाद से लगातार रोमन रेंस ने अच्छा काम किया है। वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन है। अब आगे रैसलमेनिया 35 के लिए उनके प्रतिद्वंदी की बातें होने लग गई है। आइए जानते है किस-किस से उनका मुकाबला हो सकता है।
#रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन 14 बार रैसलमेनिया में हिस्सा ले चुके है। वो अभी भी wwe में टॉप के सुपरस्टार है। अगर रैसलमेनिया तक रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन रहते है तो फिर रैंडी ऑर्टन उनके खिलाफ जा सकते है। 16 साल उन्हें wwe में हो गया। उनका अनुभव यहां काम आ सकता है। और ये रोमन रेंस के लिए भी अच्छा होगा। रोमन रेंस को चुनौती भी वो अच्छी दे सकते है।
#जॉन सीना
वैसे ये मैच अच्छा होगा लेकिन अभी के हिसाब से इस मैच की उम्मीद कम ही लगाई जा सकती है। इससे पहले भी रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच नो मर्सी में हो चुका है। फैंस ने इस मैच को काफी पसंद किया। खासतौर पर ये मैच इसलिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि जॉन सीना की जगह धीरे-धीरे रोमन रेंस ले रहे है। जॉन सीना भी रोमन रेंस की सहायता और उनका फ्यूचर यहां बदल सकते है। रिकॉर्ड और फैंस के हिसाब से देखा जाए तो जॉन सीना के बिल्कुल भी करीब रोमन रेंस नहीं आते । लेकिन रैसलमेनिया के ग्रांड स्टेज पर रोमन रेंस और जॉन सीना का मुकाबला काफी शानदार होगा।
#द रॉक
ये सबसे शानदार और इतिहास रचने वाला मुकाबला होगा। और इसी मैच की उम्मीद अभी की जा रही है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि अगले साल रॉयल रंबल में द रॉक की सरप्राइज एंट्री होगी और वो मैच जीत जाएंगे। इसके बाद वो सीधे रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। फैंस इस मैच की उम्मीद भी कर रहे है। द रॉक भी काफी बार इस मैच के लिए कह चुके है। रैसलमेनिया 35 में इस मैच के होने की उम्मीद पूरी की पूरी है।