#जॉन सीना
Ad

वैसे ये मैच अच्छा होगा लेकिन अभी के हिसाब से इस मैच की उम्मीद कम ही लगाई जा सकती है। इससे पहले भी रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच नो मर्सी में हो चुका है। फैंस ने इस मैच को काफी पसंद किया। खासतौर पर ये मैच इसलिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि जॉन सीना की जगह धीरे-धीरे रोमन रेंस ले रहे है। जॉन सीना भी रोमन रेंस की सहायता और उनका फ्यूचर यहां बदल सकते है। रिकॉर्ड और फैंस के हिसाब से देखा जाए तो जॉन सीना के बिल्कुल भी करीब रोमन रेंस नहीं आते । लेकिन रैसलमेनिया के ग्रांड स्टेज पर रोमन रेंस और जॉन सीना का मुकाबला काफी शानदार होगा।
Edited by PANKAJ JOSHI