#द रॉक
ये सबसे शानदार और इतिहास रचने वाला मुकाबला होगा। और इसी मैच की उम्मीद अभी की जा रही है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि अगले साल रॉयल रंबल में द रॉक की सरप्राइज एंट्री होगी और वो मैच जीत जाएंगे। इसके बाद वो सीधे रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। फैंस इस मैच की उम्मीद भी कर रहे है। द रॉक भी काफी बार इस मैच के लिए कह चुके है। रैसलमेनिया 35 में इस मैच के होने की उम्मीद पूरी की पूरी है।
Edited by PANKAJ