आज की रॉ में कई बेहतरीन घटनाएँ/सेग्मेंट हुए। इन सेग्मेंट में लोगों को रॉ का ओपनिंग इवैंट काफी अच्छा लगा। यहाँ क्रिस जैरीको की लिस्ट चोरी हो गई थी। और ये लिस्ट सैथ रॉलिन्स के पास थी। लोगों को ये काफी मज़ाकिया लगा। दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर की भी कई महीनों बाद आज WWE में वापसी हुई, और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने एक बेहतरीन प्रोमो काटा। यहाँ पॉल ने इस बात के संकेत दिए की गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर का चैलेंज स्वीकार करके गलती कर दी है। कह सकते हैं की ब्रॉक लैसनर की समरस्लैम के बाद से वापसी अच्छी रही। लेकिन ये आज का मेन इवैंट नहीं था। आज के मेन इवैंट में सैथ रॉलिन्स vs केविन ओवन्स vs क्रिस जैरीको का सामना एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हुआ। जहां सैथ की जीत हुई। इसके के बाद टीवी दर्शकों के लिए रॉ ऑफ एयर हो गई, लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने कुछ खास सोचकर रखा था। ऑफ एयर होने के बाद रॉ में रोमन रेन्स का मैच हुआ। इस डार्क मेन इवैंट में रोमन का सामना रुसेव से हुआ। यहाँ लोगों के अनुसार एक बेहतरीन मैच लोगों को देखने को मिला, और एक अच्छे मैच में रोमन रेन्स की जीत हुई। आज की रॉ में वैसे रोमन रेन्स ने किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया था, और इस बात से रोमन के फैंस काफी नाराज़ थे। वहीं दूसरी ओर रुसेव ने भी किसी प्रकार के मैच में हिस्सा नहीं लिया। और इसी बात से पता चल गया था की आज रोमन रेन्स का सामना डार्क मेन इवैंट में रुसेव से हो सकता है। हैल इन ए सैल के लिए इन दोनों ने आज प्रोमो दिए। अब ये देखना अहम होगा की सैल के अंदर रुसेव कैसे रोमन से बचते हैं, वैसे रुसेव की वाइफ़ लाना यहाँ कोई अहम भूमिका निभा सकती हैं।