WWE: रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट ने हाल ही में WWE को रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी को ब्लॉकबस्टर बनाने से जुड़ी बड़ी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह रोमन को वापसी के बाद फैंस से बेहतर रिएक्शन मिल सकता है। जैसा कि सभी जानते हैं कि रेंस WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं।
उनकी अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ ब्लडलाइन के लीडर बन चुके हैं और सिकोआ की माने तो वो ट्राइबल चीफ के कहने पर ऐसा कर रहे हैं। कईयों का मानना है कि रोमन रेंस वापसी के बाद सोलो, टामा टोंगा और टांगा लोआ के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
जिम कॉर्नेट ने The Experience पॉडकास्ट पर रोमन रेंस की WWE में वापसी को लेकर बात की। उनका मानना है कि क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन पाने के लिए रोमन की सरप्राइज वापसी करानी चाहिए। जिम ने कहा,
"हमें नहीं पता होना चाहिए कि रोमन रेंस की वापसी होने वाली है। उन्हें इसे एडवर्टाइज नहीं करना चाहिए। यह सरप्राइज होना चाहिए और उन्हें एक ऐसे मोमेंट को बिल्ड करना चाहिए जहां कुछ बड़ा होने वाला हो। जब ब्लडलाइन कोई बड़ा निर्णय ले रही होगी तो उसी वक्त रोमन की वापसी होनी चाहिए। इस स्थिति में एरीना दर्शकों की आवाज से गूंज उठेगा।"
क्या रोमन रेंस WWE Survivor Series में ब्लडलाइन सिविल वॉर में किसी टीम को लीड करने वाले हैं?
सोलो सिकोआ ने अपना ब्लडलाइन फैक्शन तैयार कर लिया है। यही कारण है कईयों का मानना है कि रोमन रेंस की वापसी के बाद इस ग्रुप में सिविल वॉर देखने को मिल सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि द रॉक भी इसका हिस्सा हो सकते हैं।
बुली रे ने बस्टेड ओपन रेडियो पर बात करते हुए भविष्यवाणी की कि Survivor Series में दो टीमों के बीच ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच देखने को मिल सकता है। WWE दिग्गज ने कहा,
"Survivor Series: Bloodline WarGames, आइए देखते हैं कि मैं सही अंदाजा लगा पाता हूं या नहीं। रॉक, सोलो, टामा, टांगा vs रोमन, जिमी, जे, सैमी। सभी के कैरेक्टर के हिसाब से यह WarGames मैच कराने का मतलब बनता है।"