एक महीने से बाहर चल रहे पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेन्स का आज सस्पेंशन खत्म हो गया है। उन्हे आज से एक महीने पहले वेलनेस पॉलिसी के तोड़ने के लिए सस्पेंड किया गया था। वापिस आते ही रोमन रेन्स वाइल्डवुड्स में होने वाले लाइव इवैंट में दिखाई देंगे। मनी इन द बैंक में रोमन रेन्स ने आखरी बार लड़ाई की थी, और तभी से उन्हे एक्शन में नहीं देखा गया है। WWE ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की किस खास वजह से रोमन को निकाला गया पर कल हमें आपको बताया था की सभी लोग इस बारे में बातें कर रहे हैं की रोमन ने एक ऐसे ड्रग का सेवन किया जो WWE में बैन है। आने वाली बैटलग्राउंड में भी रोमन रेन्स का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स से होगा। ड्राफ्ट में भी रोमन को सैथ के साथ रॉ में रख गया। इस वजह से कहा जा सकता है की आने वाले समय में रोमन रेन्स फिर से चैम्पियन हो सकते हैं। अब देखते हैं की रोमन को WWE किस कहानी में लाती है। वैसे वो आते ही सैथ के साथ फिउड में दिख सकते हैं।