द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बने। मैच जीतने के बाद रोमन रेंस की खुशी देखने वाली थी। वो कई बार यूनिवर्सल टाइटल जीतने के करीब आए थे, लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। समरस्लैम में आखिरकार रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया।
रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि वो हमेशा अपनी बात पर खरे उतरते हैं #AndNew #B2R #SummerSlam
दरअसल रोमन रेंस ने समरस्लैम से पहले कहा था कि वो चैंपियन जरूर बनेंगे। अब रोमन रेंस ने चैंपियन बनने की बात को सच कर दिखाया है।
2016 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप सामने आई थी। इस टाइटल को अब तक फिन बैलर, केविन ओवंस, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर ही जीत पाए थे। सबसे लंबे समय तक इस टाइटल को अपने पास ब्रॉक लैसनर ने रखा था। उन्हें चैंपियन बने हुए 500 से ज्यादा दिन हो गए थे, जबकि वो रॉ में एक पार्ट टाइमर की भूमिका निभाते हैं। समरस्लैम से पहले रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था, इस मैच में लैसनर ने रोमन को मार-मारकर उनके सिर से खून निकाल दिया था। उसके बाद WWE ने अप्रैल महीने में ही ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के लिए दोनों के बीच स्टील केज मैच बुक किया। लेकिन इस मैच का अंत विवादित रहा और लैसनर टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे। रोमन रेंस ने समरस्लैम मैच की बहुत ही तेजी से शुरुआत की थी, ताकि लैसनर उन पर हावी नहीं हो पाएं।