कुछ वक्त पहले समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस और पूरे मैच कार्ड पर सट्टाबाजार सामने आया था। रोमन रेंस पर बेटिंग्स ऑड्स लग रही है जिसका मतलब है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रेंस की जीत लगभग पक्की है। जैसे जैसे समरस्लैम का वक्त पास आ रहा है वैस वैस भाव में बदलाव होते जा रहे हैं। हालांकि जब जब सट्टाबाजार में किसी सुपरस्टार्स पर बेटिंग्स ऑड्स होती है उसकी जीत पक्की है। ऐसा ही कुछ फैंस ने रैसलमेनिया 34 के दौरान देखा था। पहले से बताया जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच में लैसनर की जीत होगी क्योंकि रेंस से हटकर लैसनर पर बेटिंग्स ऑड्स थी। रैसलमेनिया में रेंस को हार का सामना करना पड़ा था और लैसनर अपने टाइटल के साथ वापस गए थे। हालांकि ज्यादा सट्टाबाजार बाहर नहीं आया है लेकिन ब्रिटिश बेटिंग कंपनी Skybet ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल टाइटल के लिए बेटिंग रिलीज कर दी है। जिसमें रोमन रेंस को (1/2) जबकि ब्रॉक लैसनर को (6/4) का भाव दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं बेंटिग ऑड्स का क्या नियम होता है। मान ले की किसी ने रोमन रेंस पर 10 यूरो लगाएं है तो उसको जीतने के बाद सिर्फ 15 यूरो मिलेंगे जबकि लैसनर पर अगर कोई 10 यूरो लगाता है उसको 25 यूरो का फायदा होगा। जिसमें कम पैसा मिलेगा उसको बेटिग्सं ऑड्स कहा जाता है। इस हिसाब से रोमन रेंस की जीत पर सट्टेबाजों की तरफ से मुहर लग गई है। खैर, सट्टाबाजार ने अभी से रोमन रेंस को विजेता घोषित कर दिया है लेकिन अक्सर देखा गया है कि WWE में अंतिम मौकों पर फैसला बदला जाता है। 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को समरस्लैम पीपीवी होने वाली है। अब देखना होगा कि यूनिवर्सल टाइटल की इस जंग में किसी सुपरस्टार की जीत होती है।