हर साल रॉयल रंबल जनवरी के महीने में होता है और इस साल का रॉयल रंबल भी आखिरकार हो ही गया। इसमें काफी मजेदार मैच देखने को मिले, जिसमें नाया जैक्स की 30 मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री काफी रोचक और कई सवाल खड़े करने वाली। खैर अब रॉयल रंबल हो चुका है और रैसलमेनिया 35 के लिए काफी कुछ स्थिति साफ हो चुकी है।रॉयल रंबल के दैरान जहां सारे रैसलर रिंग पर धमाल मचा रहे थे तो भला रोमन रेंस भी कैसे पीछे रह सकते थे। रोमन रेंस ने रॉयल रंबल के दौरान अपनी द रॉक के साथ एक और बेहतरीन फ़ोटो पोस्ट की। View this post on Instagram The cameras are just catching real family love. Huge honor to get to work and share the screen with #JoshMauga #CliffCurtis #JohnTui and #BigBrownBaldTattooedMan!!Ready to show the world how we do on the island. #HobbsAndShaw 📸: @hhgarcia41 A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Jan 27, 2019 at 6:13pm PSTदरअसल हाल ही में रोमन रेंस ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और पहली ही फ़ोटो उन्होंने द रॉक के साथ डाली थी और अपनी हेल्थ पर एक बड़ा अपडेट दिया था और ड्वेन जॉनसन के साथ अपनी पहली मूवी के बारे में भी जानकारी दी थी। रोमन रेंस ने पहली बार अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को अपडेट दिया था। अब एक बार फिर रोमन रेंस ने इंस्टाग्राम में एक और फ़ोटो शेयर की है जिसमे वो द रॉक के साथ हैं और अपनी मूवी "हॉब्स एंड शॉ" की शूटिंग में लगे हुए हैं।रोमन रेंस और उनके चचेरे भाई ड्वेन जॉनसन "द रॉक" फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की फ्रेंचाइजी "हॉब्स एंड शॉ" में काम करे हैं जिसमें रोमन, द रॉक के भाई की भूमिका में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड लीच हैं और इस फ़िल्म को 2 अगस्त 2019 में रिलीज किया जाएगा।रोमन रेंस की इन फोटोज को देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि रोमन रेंस अपनी बीमारी से जूझ रहे हैं। रोमन रेंस अपनी जिंदगी के इस फेज को भी एन्जॉय कर रहे हैं और उनके फैंस के सपोर्ट लगातार उनके साथ बना हुआ है।Get WWE News in Hindi Here