रोमन रेंस ने WWE में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था और उनक चैंपियन बनने के बाद तो वे और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुके थे लेकिन फैन्स और रोमन रेंस की ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और उन्हें ल्यूकीमिया ने दोबारा घेर लिया और इसी वजह से रोमन रेन्स को अपना टाइटल गिव अप करना पड़ा।
तब से ले कर अब तक रोमन रेन्स अपने इलाज के लिया कंपनी से बाहर हैं और उनके फैन्स रोमन रेन्स की हर एक नई अपडेट चाहते हैं की रोमन रेन्स कहां हैं, कैसे हैं ।
हाल ही में सैथ रॉलिंस ने रोमन की हेल्थ पर एक नई अपडेट मुहैया कराई है और कुछ दिन पहले भी रोमन रेन्स एक फैन के साथ स्पॉट हुए थे।
रोमन रेन्स को बाहर कई बार स्पॉट किया जा चुका है जिसमें से एक बार वो जोर्जिया टैग फुटबॉल टीम के मैच में और एक बार एक फैन के साथ स्पॉट हुए थे जिसमे उनकी बियर्ड काफी बढ़ी हुए नज़र आ रही थी। हाल ही में रोमन रेन्स को दोबारा अटलांटा के एयरपोर्ट में स्पॉट हुए हैं। हालांकि इस बार उनके साथ कोई फैन नहीं था बल्कि वे अकेले ही स्पॉट हुए हैं।
रोमन रेन्स की इस फोटो में उनके पास काफी सारा सामान देखा गया है और इससे ये कहना बिल्कुल सहीं होगा की रोमन रेन्स कहीं ट्रेवल करने जा रहे हैं। रोमन ने स्पेक्स लगा रखे हैं और रोमन कहां ट्रेवल कर रहे हैं इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है।
रोमन रेन्स के WWE से जाने के बाद अभी तक उनकी जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देख कर वो थोड़े ठीक लग रहे हैं। फैंंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक होकर रैसलिंग रिंग में पहुंचे क्योंकि रोमन रेंस के बिना WWE अधूरी लग रही है।
Get WWE News in Hindi Here