सिंतबर में होने वाले लाइव इवेंट में हो सकता है रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्ट्रीट फाइट मैच

Ankit

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के फिउड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जब-जब स्ट्रोमैन और रेंस का मैच होता है तो क्राउड को भी जयादा मजा आता है। अभी रॉ के होने वाले एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का एंबुलेंस मैच होने वाला है जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं WWE शायद रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी को खत्म करने का मन नहीं बना रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में सिंतबर में होने वाले लाइव इवेंट में कंपनी ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक स्ट्रीट मैच की एलान किया है। जाहिर है इस मैच से WWE की टिकट ज्यादा बिकेंगी साथ की मैच से कंपनी को फायदा भी होगा। अगर ये मैच होता है तो कहा जा सकता है कि समरस्लैम के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स का दुश्मनी उसी तरह आगे बढ़ती जाएगी लेकिन मैच के तरीके धीर-धीरे बदल जाएंगे। इससे पहले रोमन रेंस साफ कर चुके थे कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहते हैं। जबकि सिंतबर में रॉ का पीपीवी नो मर्सी भी होने वाला है लेकिन उसमें तय नहीं है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन का फिउड लंबे वक्त से चला आ रहा। पेबैक पीपीवी में स्ट्रोमैन ने रेंस पर जीत दर्ज की थी उसके बाद उन्हें काफी मारा था जिसमें रेस चोटिल हो गए थे। रोमन रेंस ने अपना बदला लेते हुए स्ट्रोमैन पर रॉ के एपिसोड में अटैक किया जिसमें स्ट्रोमैन बुरी तरह घायल हो गए। स्ट्रोमैन की रिपोर्ट्स को देखते हुए कहा जा रहा था कि लंबे वक्त के लिए बाहर हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ हफ्ते पहले ही स्ट्रोमैन ने रॉ में एंट्री की और रेंस पर अटैक किया। वहीं इस हफ्ते भी स्ट्रोमैन एंबुलेस लेकर रिंग एरिना में पहुंचे और रेंस पर हमाला कर एंंबुलेस में डालकर भेज दिया। खैर, फैंस को इन दोनों के मैच से एक अच्छा रोमांच देखने को मिलता है, हालांकि स्ट्रीट मैच लाइव इवेंट में होने है लेकिन उम्मीद की जाएगी कि ऐसा मैच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मेन रोस्टर में भी देखने मिले।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now