आज की रॉ का मेन इवैंट था फिन बैलर vs रोमन रेन्स, इस लड़ाई में काफी कुछ दाव पर लगा हुआ था। एक तरफ रोमन को फिर से चैंपियनशिप की तरफ बढ़ना था। वहीं फिन को भी साबित करना था की उनका WWE में इतना नाम क्यों है। लड़ाई काफी अच्छी रही, लोगों ने यहाँ दोनों के लिए ही अच्छा चीयर किया, लेकिन अंत में एक एतिहासिक लड़ाई में फिन की जीत हुई। फिन अब समरस्लैम में सैथ रॉलिन्स से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। ये चैंपियनशिप पहली बार बनाई गई है। मैच हारने के बाद छोटे से इंटरव्यू में रोमन ने कहा,"मैं उम्मीद करता हूँ की समरस्लैम में फिन सैथ को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतेंगे। "मैं उनकी इज्ज़त करता हूँ, और उम्मीद है की मैं उनके चैम्पियन बनने के बाद अपना हिसाब बराबर कर पाऊँगा।" रोमन की ये काफी बड़ी हार है, और इससे पता चलता है की WWE रोमन के लिए काफी कुछ अलग सोच रही है। या समरस्लैम में रेन्स को लेकर WWE कुछ ऐसे प्लैन्स बना रही है, जिसके बारे में अभी कोई सोच भी नहीं रहा होगा। कुछ लोग कह रहे हैं की रेन्स विलन बन सकते हैं। पर WWE में सब कुछ इतना प्रिडिक्टेबल नहीं होता है। विंस मैकमैहन ने पक्का कुछ बड़ा प्लैन किया है। जो आने वाले समय में ही पता चलेगा।