WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार या कहे बिग डॉग रोमन रेंस ने रॉ में वो कारनामा कर दिया जिसका इंतजार उनको लंबे वक्त से था। अब रोमन रेंस भी उन रैसलर्स की गिनती में आ गए जो WWE में ग्रैंड स्लैम पूरा कर चुके हैं। रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे को हराया था। जिसके बाद रॉ के एपिसोड में वो अपना नया विरोधी तलाश कर रहे थे। तभी रॉ के एक सैगमेंट में शील्ड के सामने द मिज, बो डैलस और कर्टिस एक्सेल आए। तभी रोमन रेंस ने अपनी मन की बात करते हुए द मिज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए चैलेंज कर दिया, जिसके बाद इस चैंपियनशिप मैच को तय किया गया। Houston LOVES the idea of @WWERomanReigns challenging for the #ICTitle tonight, but @mikethemiz? Not so much... #RAWpic.twitter.com/ZAB1YYmDhV — WWE (@WWE) November 21, 2017 रॉ में मैच का आगाज तो काफी बेहतर हुआ, उम्मीद के मुताबिक रेंस ने पकड़ बनाई हुई थी लेकिन एk वक्त मिज ने पलटवार किया। मिज को जीत दिलाने के लिए शेमस और सिजेरो ने अभी दस्तक दी लेकिन रेंस के साथियों ने उन्हें मारक भगाया और अंत में स्पीयर मारके रोमन ने खिताब को जीत लिया। इस जीत के साथ रेंस ने कंपनी में अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया। इससे पहले रेंस ने WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिन और यूएस टाइटल पर कब्जा किया है। #TheBigDog is now a GRAND SLAM CHAMPION as @WWERomanReigns captures his first #ICTitle on #RAW! pic.twitter.com/JgUB1x9P5H — WWE (@WWE) November 21, 2017 आपको बता दे कि WWE में जो सुपरस्टार सभी टाइटल को जीत लेते है वो अपना ग्रैंड स्लैम पूरा करता है। शील्ड के ही साथ डीन एम्ब्रोज भी ये कीर्तिमान कर चुके हैं। खैर, अब बिग डॉग ने इस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को अपने कब्जे में लिया है और शायद जल्द ही शील्ड के बाकी सुपरस्टार्स भी टैग टीम को जीत लेंगे। अब देखने होगा कि कब तक रोमन रेंस इस टाइटल को अपने पास रखते है।