(रोमन रेंस ने जिंदर महल के खिलाफ जीत दर्ज की। )
(रोमन रेंस की शानदार जीत)
(रोमन रेंस की एंट्री पर फैंस बू करते हैं, जीत पर चीयर करते हैं। )
(सुनील सिंह ने सुपरमैन पंच का काफी देर बाद रिएक्शन दिया। )
(कोई रोमन रेंस पर मैच के दौरान ध्यान नहीं दे रहा था, क्योंकि सभी को पता था कि वो टॉप पर आएंगे। )
(रेंस और जिंदर का अच्छा मैच था लेकिन शर्म की बात है क्राउड उन्हें कभी मौका नहीं देता। )
(रेंस ने जिंदर को बता दिया कि क्यों रिंग को उनका यार्ड कहा जाता है। )
(रेंस जीत तो गए लेकिन एक बेकार मैच देखने को मिला। )
(मैच अच्छा हो सकता था लेकिन बिल्ड काफी डरावना था, इसमें रोमन रेंस और जिंदर महल के लिए कुछ नहीं था। )
(रोमन को हील बनना चाहिए , वो एक अच्छा सुपरस्टार है)
(मुझे यकीन नहीं हो रहा कि रेंस जीत गए। )
Edited by Staff Editor