अगले महीने WWE जर्मनी, फ्रांस, इटली और इंग्लैंड जैसे यूरोपीय देशों की दौरे पर होगी। यह दौरा नजदीक आ रहा है और कंपनी ने कुछ लाइव मैचों की कार्ड रिलीज करना शुरू कर दिया है और पेरिस में 19 मई को होने वाले मुकाबला काफी शानदार दिखाई दे रहा है। WWE ने इस बात की घोषणा कर दिया है कि यूरोपीय दौरे के दौरान रोंडा राउजी पहली बार हाउस शो में दिखाई देंगी। 16, 17, 18 और 19 मई को क्रमशः वे स्विट्ज़रलैंड,ऑस्ट्रिया , इटली और फ्रांस के दौरे पर वे रिंग में दिखाई देंगी। सुपरस्टार शेक-अप के बाद रॉ से रोमन रेन्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले जैसे कुछ बड़े नाम जुड़ें हुए हैं और पेरिस में 19 मई को होने वाले मुकाबले के मैच कार्ड के अनुसार यह सभी सुपरस्टार्स उस दिन रिंग में दिखाई देंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ली बनाम इलायस , केविन ओवन्स और जेन बनाम वायट और मैट हार्डी व रोंडा राउजी बनाम मिकी जेम्स जैसे शानदार मुकाबलें देखने को मिल सकते हैं।
इस कार्ड से हमें ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और बैकलैश पीपीवी और जून में होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी समेत अन्य कई इवेंट्स के स्टोरीलाइनस और फिउड्स के बारे में पता चलेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच होने वाले फिउड की स्टोरीलाइन काफी शानदार होगी। इस इवेंट की दिलचस्प बात यह है कि रोमन रेंस, मैट हार्डी और ब्रे वायट के मुकाबलों के लिए यह नहीं बताया गया है कि ये WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए होगा या WWE रॉ टैग टीम टाइटल के लिए। लेखक: डेनियल वुड, अनुवादक: तनिष्क