रैसलमेनिया के शानदार शो के बाद कोई ये उम्मीद नहीं करेगा कि रोंडा राउजी माफी मांगेंगी। लेकिन ऐसा हुआ है।रैसलमेनिया के बाद अपने पहले इंटरव्यू में जो भी रोंडा राउजी ने कहा उससे पूरी WWE यूनिवर्स चौंक गया है। रैसलमेनिया में कर्ट एंंगल के साथ टीम बनाकर रोंडा राउजी ने ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का मुकाबला किया। उन्होंने इससे पहले भी तब सभी को चौंका दिया था जब चौंकाने वाला बयान उन्होंने UFC में हारने के बाद दिया था। जब इस साल रॉयल रंबल में रोंडा राउजी ने डेब्यू किया तो उन्होंने WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़ी छाप छोड़ दी। रोंडा राउजी को सबसे खतरनाक महिला माना जाता है। एलिनिमेशन चैंबर में फिर उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। फिर सभी की नजरें रैसलमेनिया में उऩके पहले मैच में थी। रैसलमेनिया मैच में रोंडा राउजी ने सभी को अपने इऩ रिंग काम से चौंका दिया। कई शानदार क्लोथलाइन, समोअन ड्राप और ऑर्म बार से फैंस का दिल ले लिया। स्टेफनी मैकमैहन को उन्होंने ऑर्म बार लॉक लगाकर धरासाई कर दिया था। रोंडा राउजी ने ईएसपीएन को अपना इंटरव्यू दिया। और सभी को चौंका कर WWE यूनिवर्स से मांफी मांगी। उन्होंने कहा कि,"मैं WWE यूनिवर्स से मांफी मांगती हूं। क्योंकि मुझे लगा था कि मुझे बू मिलेगा पहले दिन। मुझसे पहले दिन ये ही उम्मीद कर रहे थे। लेकिन मैं अब संतुष्ट हूं। मैं WWE यूनिवर्स को कभी छोटा नहीं ले सकती। मैंने बहुत मेहनत की है। मैंने अपना बेस्ट यहां दिया। मैं सभी का धन्यवाद भी देती हूं। मुझे जो अच्छा लगता है मैं वहीं करती हूं। UFC में कुछ अच्छे मैच मेैं हार गई थी लेकिन वो हारने के बाद भी मैं खुश हूं। क्योंकि ऐसा नहीं होता तो शायद मैं WWE में नहीं होती। जो भी होता है उसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है। वक्त सबसे बड़ा टीचर होता है। मैं काफी खुश हूं कि लोगों ने मेरा सपोर्ट किया। मैं अब खुद पर भरोसा करती हूं। मौका कोई भी मिलेगा तो उसे मैं छोड़ूंगी नहीं"। कई लोगों का अब ये मानना है कि अगले साल रैसलमेनिया 35 में शार्लेट फ्लेयर के साथ रोंडा राउजी का मैच होगा। और वो मेन हैडलाइऩ में होंगी।