फैंस को जिस पल का सबसे ज्यादा इंतजार था, वो आखिर आज पूरा हो ही गया। रॉयल रंबल पीपीवी में शिरकत करने वालीं रोंडा राउजी ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में आधिकारिक तौर पर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के अलावा इस सैगमेंट में ऐसा बहुत कुछ हुआ, जोकि सबको काफी समय तक याद रहेगा। दरअसल इस सैगमेंट की शुरूआत में स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच और कर्ट एंगल ने रोंडा राउजी को रिंग में बुलाया। इसके बाद रोंडा ने कर्ट एंगल की तारीफ की और WWE के साथ जुड़ने का कारण बताते हुए दिवंगत रोडी पाइकर को अपना इंस्पिरेशन बताया। इस समय वो काफी इमोशनल भी नजर आ रही थीं। रोंडा के सैगमेंट में एक चीज जो सबसे खास थी कि उन्होेंने कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट लेने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें बाकी सुपरस्टार्स की तरह ही ट्रीट किया जाना चाहिए। हालांकि ट्रिपल एच ने इस बीच उनकी तारीफ करते हुए कहा कि रोंडा की एक इच्छा पूरी की जाएगी और उन्हें रैसलमेनिया में मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इस बीच कर्ट एंगल ने रोंडा को सावधान करते हुए कहा कि जो कुछ भी उन्होेंने रैसलमेनिया 31 में हंटर और स्टेफनी के साथ किया था, यह उसका बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ट्रिपल एच ने मामले को संभलाते हुए कहा कि कर्ट माजाक कर रहे हैं और वो एंगल को लेकर रिंग के बाहर ले गए। कर्ट इतने में ही नहीं रुके और जाते हुए भी वो रोंडा को भड़का गए। रोंडा इस बीच काफी गुस्सा हो गई, लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें शांत करने की पूरी कोशिश की। इसके बाद रोंडा ने ट्रिपल एच को टेबल पर पटक दिया, इसके बाद उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया और इस शानदार सैगमेेंट को खत्म किया। हालांकि स्टेफनी मैकमैहन ने भी रोंडा को जारदार थप्पड मारा। आपको बता दें कि WWE में आने से पहले रोंडा राउजी ओलंपिक में जूडो में गोल्ड मेडल जीता हुआ है और वो पूर्व UFC चैंपियन भी रही हैं। रैसलमेनिया 31 में जब रोंडा ने एक सैगमेंट में रॉक के साथ मिलकर ट्रिपल एच को मारा था, उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एक दिन रैसलमेनिया में रोंडा और स्टेफनी का मैच देखने को मिल सकता है।