रैसलिंग ऑर्ब्जवर और केज साइड सीट्स के कि रिपोर्ट्स के मुताबिक UFC दिग्गज रोंडा राउजी WWE की ट्रेनिंग कर रही है जिससे उन्हें रैसलमेनिया 34 में सिंगल्स मैच मिल सके। रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया 31 में हिस्सा लिया था लेकिन उस वक्त उनके साथ द रॉक शामिल थे। रोंडा राउजी WWE की फैन है और उनके काफी सारे दोस्त मेन रोस्टर का हिस्सा है। "मे यंग क्लासिक" में भी रोंडा राउजी ने हिस्सा लिया था। हालांकि WWE में शिरकत करते हुए उन्होंने कभी रिंग में मैच नहीं लड़ा। रैसलमेनिया 31 में भी उन्होंने क्राउड में बैठकर मैच देखा था। वहीं काफी सारे कयास लगाया जा रहा है कि रोंडा राउजी जल्द ही WWE का हिस्सा बनने वाली है।
खबरों के मुताबिक रोंडा राउजी काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रही हैं। WWE के प्लान के मुताबिक रोंडा राउजी का मैच बड़ी सुपरस्टार के खिलाफ हो सकता है। NXT में मरिना शाफिर लगातार आती रहती हैं, वहीं शायना बासजेलर ने भी "मे यंग क्लासिक" में हिस्सा लिया था। रोंडा के लिए अभी तक कंपनी ने कोई स्टोरीलाइन नहीं लिखी है लेकिन ये लगभग तय है कि रोंडा कुछ महीनों में WWE में डेब्यू कर लेंगी। खैर, अब रोंडा राउजी के फैंस को बेसब्री से इंताजार होगा कि वो जल्द WWE की रिंग में आए और बड़ा मैच लड़े। हालांकि एक बात तो तय है कि रैसलमेनिया 34 में अगर रोंडा राउजी का मैच होता है तो काफी रोमांचक मैच देखने को मिल जाएगा।