रोंडा राउजी को लेकर जो भी अफवाहें सामने आ रही थी, आखिरकार WWE में एंट्री कर ही ली और अब वो कंपनी के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। हाल ही में रोंडा द्वारा ट्रिपल एच के साथ किए गए डिनर पार्टी ने इस बात की पुष्टी कर ही दी थी। हालांकि इस बात का किसी को नहीं पता था कि वो कब WWE में नजर आएँगी। EXCLUSIVE: @RondaRousey offers her candid thoughts just moments after shocking the @WWEUniverse at @WWE #RoyalRumble! pic.twitter.com/Ho3HOS8jo9 — WWE (@WWE) January 29, 2018 कई फैंस को इस बात का अनुमान लगा रहा था कि राउजी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ पैसों के लिए किया गया है। इसको वैसे ही रिलेट किया गया है, जैसा मौजूदा समय में ब्रॉक लैसनर का रिश्ता WWE के साथ है। हालांकि राउजी ने ESPN के साथ हुए इंटरव्यू में इन सब बातों को नकार दिया और कहा, "यह ही मेरी जिंदगी है। अगले कई सालों तक मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है WWE ही रहेगी। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।" असुका की ऐतिहासिक जीत की खुशी जल्द ही रोंडा राउजी के डेब्यू के आगे दब गई, जोकि रिंग में राउडी रोडी पाइपर की जैकेट पहनकर आईं। फैंस ने रोंडा राउजी को जमकर स्वागत किया और एरीना में मौजूद लोग खुशी में झूमने लगे। राउजी ने ऑफ एयर होने के बाद फैंस के साथ भी समय बिताते हुए फोटो भी क्लिक कराई। रिंग में राउजी ने रैसलमेनिया के साइन की तरफ इशारा किया और उसके बाद असुका की तरफ हाथ बढाया, लेकिन असुका ने अपना हाथ वापस खींच लाया। इसके बाद राउजी रिंग के बाहर गई और रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन से हाथ मिलाए और इसी के साथ इस शानदार पीपीवी का अंत हुआ।