पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में रोंडा राउजी ने रॉ कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन को ये वादा किया था कि अभी उनकी दिक्कत खत्म नहीं हुई है। और आगे भी कई ऐसे मौकों का गवाह उन्हें पड़ेगा। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार अब ये बात सामने आ रही है कि कल होने वाली रॉ में रोंडा राउजी फिर नजर आ सकती हैं। फैंस को भी उम्मीद है कि वो इस बार भी रॉ में नजर आएंगी। रैसलमेनिया 31 से स्टेफनी और रोंडा के बीच फ्यूड नजर आ रही है। रैसलमेनिया 31 में राउजी और द रॉक ने स्टेफनी और ट्रिपल एच के साथ रिंग शेयर किया था। यहां पर राउजी ने ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को मारा था। इस साल रॉयल रंबल में रोंडा राउजी ने WWE में अपना डेब्यू किया और इसके बाद एलिनिमेशन चैंबर में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच पर अटैक किया था, बाद में स्टेफनी मैकमैहन ने उनके थप्पड़ जड़ा था। अब रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल, रोंडा राउजी VS स्टेफनी ,ट्रिपल एच के मुकाबले का प्लान तैयार किया जा रहा है। पांच मार्च को होने वाले रॉ के शो के लिए WWE प्रीव्यू में रोंडा, एंगल, ट्रिपल एच और स्टेफनी के बीच टैंशन जारी रहने की बात कही है। पिछले हफ्ते जब रोंडा राउजी ने स्टेफनी को उन्हें थप्पड़ मारने के लिए मांफी मांगने को कहा तो इसके बाद ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को गिरा दिया था। जिसके बाद कर्ट एंगल रिंग में गिर गए थे। इसके बाद रोंडा राउजी ने सोशल मीडिया पर कहा कि अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है। और ये हिंट दिया कि आगे एक्शन जारी रहेगा। अब जो स्टोरीलाइन इन चारों सुपरस्टार्स के बीच चल रही है वो रैसलमेनिया में पक्की जाएगी। कर्ट एंगल को ट्रिपल एच ने पिछले हफ्ते रॉ में गिरा दिया था। फैेंस भी इस मैच का इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे।